×

कैरेक्टर लेस बताकर लड़की के काटे बाल, मुंह पर कालिख पोत कर घुमाया

Admin
Published on: 28 Feb 2016 10:07 PM IST
कैरेक्टर लेस बताकर लड़की के काटे बाल, मुंह पर कालिख पोत कर घुमाया
X

वाराणसी: गाजीपुर में दुल्ल्हपुर नाबालिग को जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जुल्म की एक और घटना सामने आ गई। जमानिया थाना इलाके के उमरगंज गांव में एक लड़की को कैरेक्टर लेस बताकर दबंगों ने गंजा कर दिया। फिर मुंह कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया।

क्या था मामला?

-विक्टिम हाईस्कूल का एग्जाम देकर अपने घर वापस जा रही थी।

-रास्ते में ही दो दबंग युवकों ने ज़बरदस्ती उसे पकड़ लिया।

-उन लोगों ने वहीं पंचायत लगाई और खुद जज बन गए।

-उन्होंने विक्टिम पर बदचलनी का आरोप लगाया और जबरन अपने घर ले गए।

-घर में उन लोगों ने उसके बाल काटे, मुंह पर कालिख पोती और पूरे गांव में घुमाया।

क्या किया विक्टिम के परिजनों ने?

-विक्टिम के परिजन ग्राम प्रधान और अन्य लोगों के साथ दबंगों के घर पहुंचे।

-किसी तरह विक्टिम को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और थाने में शिकायत दी।

-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

-उन्होंने दबंग युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।



Admin

Admin

Next Story