खाकी का डबल अटैक: कहीं व्यापारी तो कहीं ठेलेे वाले की पिटाई

By
Published on: 28 Dec 2016 5:31 AM GMT
खाकी का डबल अटैक: कहीं व्यापारी तो कहीं ठेलेे वाले की पिटाई
X

आगरा: ताजनगरी में खाकी का कहर बदस्तूर जारी है। पुलिस की दबंगई के दो मामले और सामने आए हैं। थाना अछनेरा में बाजार में ठेला लगाकर चाट बेचने वाले पर दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया है वहीं पिनाहट के व्यापारियों की एसआई ने पिटाई कर दी। इसके बाद पिनाहट बाजार बंद कर दिया गया है और व्यापारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है।

पहला केस

-पहला मामला अछनेरा का है यहां पर व्यापारियो ने पुलिस पर धन उगाही का आरोप लगाया है।

-व्यापारियों के मुताबिक मंगलवार को थाना अछनेरा के सब्जी मंडी में दरोगा बलराम यादव का ठेले वाले को मारते हुए वीडियो वायरल हो गया।

-इसके बाद एसएसपी आगरा प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

दूसरा केस

-दूसरा मामला बाह तहसील के पिनाहट कसबे का है।

-चोरों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस अपराधियों को तो पकड़ नहीं पा रही पर मंगलवार रात 8 बजे आगरा से लौट रहे व्यापारियों को पुलिस ने बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

-पीड़ित व्यापारियों ने एसआई संजय दुबे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

-पुलिस की इस हरकत के बाद विरोध में व्यापारियों ने पिनाहट बाजार बन्द कर दिया है।

-व्यापारियों की मांग है की दोषी पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।​

Next Story