TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 50 लाख का काला धन, 2 युवक अरेस्ट

By
Published on: 18 Nov 2016 10:18 AM IST
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 50 लाख का काला धन, 2 युवक अरेस्ट
X

agra

आगरा:पीएम मोदी के काले धन पर नकेल कसने के बाद जमाखोरों में खलबली मच गई है। सदर पुलिस ने गुरूवार रात चेकिंग के दौरान 2 युवको को अरेस्ट किया। इनके पास से करीबन 50 लाख की नगदी बरामद की गई । पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कुबूला है।

आगे की स्लाइड में पढ़े पूरी ख़बर...

agra-01

क्या था मामला ?

-सदर पुलिस देर रात राजपुर चुंगी पर चेकिंग कर रही थी।

-इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को संदेह होने पर रोक कर बैग की तलाशी ली गई। जिसके पास से 500-1000 रुपए के नोट मिले।

-पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम लकी निवासी नौबस्ता लोहामंडी बताया।

लकी का कहना था कि

-वह बीमा एजेंट है, और यह रकम हरीपर्वत के घटिया आजम खां स्थित चारसू गेट निवासी विकास अग्रवाल की है।

-इस पर पुलिस ने विकास को भी पूछताछ के थाने बुलाया।

विकास ने बताया कि

-वह और लकी बीमा एजेंट हैं।

-संजय प्लेस में आइडीबीआइ बैंक के पास उसका ऑफिस है।

-दोपहर में एक बाइक सवार बैंक के पास कूड़े के ढेर पर बैग फेंक कर भाग गया।

-शक होने पर वह बैग को उठाकर लाए। वह बैग 500-1000 रुपए के नोटों से भरा हुआ था।

-लकी ने उसे बताया कि सदर के राजपुर चुंगी में एक व्यक्ति 50 लाख के बदले में 30 लाख के नए नोट दे रहा है।

पूछताछ में सामने आया काले धन का सच

-देर रात तक चली पूछताछ में विकास ने स्वीकार कर लिया कि यह रकम 30 लाख रुपए में नेहरू एंक्लेव निवासी एक व्यक्ति के पास खपाई जा रही थी। पुलिस ने बैग खोलकर रकम को चेक - किया तो कुल 77 गड्डियां मिलीं।

-जिसमें 23 पैकेट प्रचलन से बाहर किए गए 1 हजार के नोटों थे। वहीं 54 पैकेट 500 के नोटों के थे।

-सीओ चौधरी ने बताया कि मिली रकम के बारे में आयकर विभाग को सुचित किया गया है और युवको पर कई धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

आगे की स्लाइड में देखे वीडियो..



\

Next Story