×

कसने लगी माफिया पर नकेल, योगी के आदेश पर बनी 50 से ज्यादा अपराधियों की सूची

करीब दर्जन भर पर कार्रवाई हुई है जबकि अन्य पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। माफियाओं पर दर्ज मुकदमों की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी भी एकत्रित की जा रही है।

zafar
Published on: 16 April 2017 4:01 PM IST
कसने लगी माफिया पर नकेल, योगी के आदेश पर बनी 50 से ज्यादा अपराधियों की सूची
X

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अधिकारी माफियाओं पर नकेल कसने में जुटे गए हैं। पुलिस इसके लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की कुंडली खंगाल रही है। जिले में अब तक इस तरह के 50 माफियाओं को चिह्नित किया गया है। इनमें 10 से ज्यादा पर पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है।

लगेगी लगाम

पिछली सरकार में खाकी और खादी के गठजोड़ से माफिया खूब पनपे। नतीजा यह हुआ कि ज़मीनों पर जमकर अवैध कब्जे, शराब की तस्करी, अवैध खनन और पशु तस्करी हुई। सरकार बदलने के बाद अब पुलिस भू माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया और पशु तस्करों के अलावा अन्य अपराधों में लिप्त लोगों की कुंडली खंगाल रही है। थानेदार बदमाशों का सत्यापन करने में लगे हैं।

जिन माफियाओं की निशानदेही कर ली गई है, उनमें करीब दर्जन भर पर कार्रवाई हुई है जबकि अन्य पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। माफियाओं पर दर्ज मुकदमों की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी भी एकत्रित की जा रही है। आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने कहा कि चिह्नित माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी। गलत तरीके से धन अर्जित करने वालों की संपत्ति कुर्क कराई जाएगी।

चिह्नित हुए माफिया

पुलिस ने विभिन्न अपराधों में शामिल माफियाओं की एक सूची तैयार की है। इससे पुलिस को इन पर सीधी कार्रवाई में मदद मिलेगी।

आपराधिक माफिया

1- सुदामा यादव, 2- दान बहादुर यादव, 3- अतुल सिंह, 4- राहुल यादव, 5- छाया नाथ केवट, 6- सैयद याशीर, 7- मो अफजल, 8- रविन्द्र निषाद, 9- विक्की यादव, 10- आशु सिंह

शराब माफिया

1- रमाशंकर, 2- चंद्रशेखर, 3- सौरभ जायसवाल, 4- गुड्डू पासी, 5- दीना यादव

ड्रग्स माफिया

1- रमेश जायसवाल, 2- रमाकांत सिंह, 3- कृष्ण कुमार

वन माफिया

1- दयानंद, 2- नरसिंह पाण्डेय, 3- दिनेश

ठेकेदारी माफिया

1- ओम प्रकाश शुक्ल, 2- अजय तिवारी

अवैध लकड़ी माफिया

1- जीतन यादव

जुआ रैकेट संचालक

1- राजेन्द्र, 2- मुन्ना गुप्ता, 3- मनोज कनौजिया, 4- मनोज गुप्ता, 5- अमित प्रजापति, 6- जय प्रकाश पाण्डेय, 7- सहातम यादव

खनन माफिया

1-अजय यादव, 2- अनवर, 3- सुरेन्द्र यादव, 4- सोनू यादव, 5- ओमप्रकाश

परिवहन माफिया

1- सिंटू सिंह, 2- संगम शाही, 3- विनोद सिंह, 4- राजेश राय

भू माफिया

1- मो कैश, 2- पप्पू निषाद, 3- दान बहादुर यादव, 4- बबलू दुबे, 5- अमरजीत यादव, 6- बृजेश यादव

पशु तस्कर

1- राजेश यादव



zafar

zafar

Next Story