×

भड़काऊ वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में पुलिस ने भेजा जेल

आरोपी ने धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो वाय़रल होते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था और युवक की तलाश शुरू हो गई थी। मंगलवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

zafar
Published on: 28 Feb 2017 4:23 PM IST
भड़काऊ वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में पुलिस ने भेजा जेल
X

बाराबंकी: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का कंप्यूटर, मोबाईल सिम, वेबकैम भी जब्त कर लिये हैं।

आरोपी गिरफ्तार

-कहा जा रहा है कि आरोपी निलयराज श्रीवास्तव उर्फ़ महबूब खान ने धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था।

-वीडियो वाय़रल होते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था और युवक की तलाश शुरू हो गई थी।

-मामले की गंभीरता को देखते हुए बाराबंकी पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही थी।

-आखिरकार, मंगलवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

-कहा जा रहा है कि आरोपी राजधानी लखनऊ का रहने वाला है और कुछ समय पहले उसने धर्म परिवर्तन किया है।

-हालांकि, पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपनी पहचान निलयराज श्रीवास्तव के रूप में ही दी।

-आरोपी ने कहा कि उसने जो भी किया उसके पीछे उसकी ऐसी मंशा नहीं थी कि माहौल बिगड़े।

-उसका कहना है कि सोशल साइट्स पर कुछ वीडियो देख कर उसे गुस्सा आ गया और उसने भी गुस्से में एक वीडियो सोशल साइट पर डाल दिया।

-पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।



zafar

zafar

Next Story