×

खंडहर पड़े स्वास्थ्य केंद्र से बरामद हुई 40 लाख रुपए की अवैध शराब

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 7:29 PM IST
खंडहर पड़े स्वास्थ्य केंद्र से बरामद हुई 40 लाख रुपए की अवैध शराब
X

बाराबंकी: खंडहर बन चुके एक उप स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक, बरामद की गई अवैध शराब करीब 40 लाख रुपए की है। बाराबंकी के आबकारी विभाग ने थाना सतरिख पुलिस के साथ मिलकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस उप अधीक्षक सदर विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गोकुलपुर मजरे शेखमऊ के बाहर सड़क के किनारे खंडहर पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में शराब बरामद की। मौके से पांच किलो यूरिया खाद , 400 ग्राम नौसादर और 10 लीटर कच्ची देसी शराब मिली। ये शराब वहीं पर बनाई जा रही थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश से लाई गई 533 पेटी बॉम्बे स्पेशल विस्की की 25,624 बोतलें हैं। इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

और क्या बताया उप अधीक्षक ने?

- मौके से महेश रैदास को गिरफ्तार किया गया है।

- उसी इलाके में रहने वाला दूसरा आरोपी कमलेश रावत फरार है।

- दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

- महेश रैदास पहले भी कुछ मामलों में जेल की हवा खा चुका है।



Newstrack

Newstrack

Next Story