×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस जीप पर भी पथराव और तोड़फोड़ की। हमले में पल्लवपुरम थाने के दो सिपाही घायल हुए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए बीएसएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

zafar
Published on: 14 March 2017 10:01 PM IST
चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात
X

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात

मेरठ: चुनाव के बाद अलग अलग दलों के समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गये हैं। जिले के कई थाना इलाकों में हुई इन भिड़ंतों के बाद गांवों में भारी पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस इन मामलों में कार्रवाई कर रही है।

चुनावी भिड़ंत

इंचौली थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में संगीत सोम समर्थक और अतुल प्रधान समर्थकों में हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

मामला उम्मीदवार को वोट न देने की बात से शुरू हुआ और एक गुट ने उसके उम्मीदवार को वोट न देने की बात कहते हुए दूसरे गुट के युवक की पिटाई कर दी।

दूसरे गुट के जमा होते ही पथराव और फायरिंग शुरू हो गई और घंटे भर के हिंसक टकराव के बाद गांव में दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सदर देहात यूएन मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा।

घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

किसी पक्ष ने मारपीट या हमले की तहरीर नहीं दी है, लेकिन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

मैथना गांव में एक गुट ने उनके प्रत्याशी को वोट न देने के लिये दूसरे गुट को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

सूचना पर दौराला, पल्लवपुरम, इंचौली, गंगानगर समेत चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस जीप पर भी पथराव और तोड़फोड़ की। हमले में पल्लवपुरम थाने के दो सिपाही भी घायल हुए हैं।

गांव में तनाव को देखते हुए बीएसएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

उधर, बिजौली में पारंपरिक तख्त निकालने के दौरान चुनावी रंजिश में दो गुट भिड़ गये।

बताया जाता है एक तरफ भाजपा समर्थक थे, तो दूसरी तरफ किठोर से जीते सतवीर त्यागी समर्थक

इस टकराव के दौरान फायरिंग में भी कई लोग घायल हो गये।

पुलिस ने सभी मामलों में रिपोर्ट लिख कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ यूएन मिश्रा ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात

चुनावी रंजिश में कई जगह हिंसक भिड़ंत, दर्जनों घायल, कई गांवों में पुलिस बल तैनात



\
zafar

zafar

Next Story