TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj Crime News: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का फर्जी ट्विटर अकाउंट, मामला दर्ज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के साथ फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का मामला है जिसमें 291 फॉलोवर भी जुड़ गए हैं।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Shashi kant gautam
Published on: 6 Sept 2021 10:56 PM IST (Updated on: 6 Sept 2021 10:58 PM IST)
Prayagraj Crime News: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का फर्जी ट्विटर अकाउंट, मामला दर्ज
X

Prayagraj Crime News: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के साथ फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का मामला है जिसमें 291 फॉलोवर भी जुड़ गए हैं। किसी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया गया । उनको आज ही सूचना मिली कि कोई शातिर आइ नरेंद्र गिरि नामक अकाउंट चला रहा है। इससे ट्वीट भी किए गए हैं।

रविवार पांच सितंबर की शाम इस ट्विटर एकाउंट (Handle) से महाराष्ट्र के पालघर में दो साल पहले जूना अखाड़ा के दो महात्माओं की पीट-पीट कर मार डालने और राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना की जांच के बारे में ट्वीट किए गए। इसके माध्‍यम से दोनों प्रदेशों की सरकारों से जानकारी मांगी गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि संतों को न्याय नहीं मिला तो बड़ी संख्या में संत राजस्थान तथा महाराष्ट्र कूच करेंगे।



महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि वह ट्विटर नहीं चलाते

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से इस बारे में पूछा तो वह दंग रह गए। उन्होंने कहा कि वह ट्विटर नहीं चलाते, न ही उन्होंने किसी को ट्वीट करने के लिए अधिकृत किया है। उनका फर्जी ट्विटर एकाउंट किसने बनाया है, इसकी जानकारी नहीं है। वह पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।



दारागंज थाना में मामला दर्ज

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत डीआईजी सर्वेश त्रिपाठी से किया है। साथ ही साथ दारागंज थाना में मामला भी दर्ज करवाया है । आखिर कौन उनके नाम का दुरुपयोग कर रहा है इसके लिए पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपी शख्स गिरफ्त में होगा।

साइबर क्राइम की ये बड़ी घटना है और खासकर सभी के लिए अलार्मिंग भी क्योंकि कभी भी कोई भी किसी प्रमुख हस्ती का फर्जी अकाउंट बनाकर गलत सूचनाएं प्रसारित कर सकता है। इसलिए किसी भी नये अकाउंट से कन्फर्म करने के बाद ही जुड़ें।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story