×

हाथ-पांव बांधकर कंपाउंडर कर रहा था रेप की कोशिश, परिजनों ने दबोचा

By
Published on: 7 July 2016 7:19 PM IST
हाथ-पांव बांधकर कंपाउंडर कर रहा था रेप की कोशिश, परिजनों ने दबोचा
X

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में एक कंपाउंडर ने अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय युवती के साथ रेप की कोशिश की। आरोप है कि कंपाउंडर ने युवती को बेहोशी का इंजेक्शन देकर यह घिनौनी हरकत करने की कोशिश की। इसी बीच युवती को होश आ गया। हाथ-पांव बंधा देख युवती ने शोर मचा दिया।

दिया था बेहोशी का इंजेक्शन

-मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रीता नर्सिग होम का है।

-आरोप है कि कंपाउंडर ने नर्सिंग होम में भर्ती युवती को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ रेप का प्रयास किया।

-युवती ने होश में आने पर अपना हाथ-पांव बंधा देखा और शोर मचाया।

-युवती का शोर सुनकर उसके परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी।

-बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

युवती ने खाया था जहरीला पदार्थ

-पीड़ित युवती के पिता नोएडा पुलिस में कांस्टेबल हैं।

-युवती ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था।

-इसके बाद उसे इलाज के लिए कंकरखेड़ा इस नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था।

आरोपी कंपाउंडर गिरफ्त में

-परिजनों के अनुसार देर रात युवती के शोर मचाने पर वे आईसीयू में पहुंचे तो हॉस्पिटल का कंपाउंडर राहुल वहां से भागने लगा।

-परिजनों ने आरोपी कंपाउंडर को दबोच लिया और जमकर धुनाई की।

क्या बताया युवती ने ?

-बदहवास युवती ने परिजनों को बताया कि राहुल आईसीयू में आया और उसे दर्द का इंजेक्शन के नाम पर बेहोशी का इंजेक्शन दिया।

-इसी दौरान युवती को होश आया तो देखा राहुल उसके साथ गलत हरकत कर रहा था।

-शोर सुनकर नर्सिंग होम में तीमारदारों की भीड़ लग गई।

आरोपी का पक्ष

-आरोपी राहुल का कहना है कि उसकी डयूटी इमरजेंसी वार्ड में थी।

-देर रात युवती ने पेशाब की नली में दर्द बताते हुए यूरिन बैग निकालने को कहा।

-किसी महिला के उपलब्ध नहीं होने पर उसने युवती की सहमति से यूरिन बैग निकालना चाहा।

-इसी बीच युवती ने शोर मचा दिया।

इन पर दर्ज हुआ केस

-पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

-युवती की शिकायत पर नर्सिग होम संचालक, मैनेजर और आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ तहरीर दी है।



Next Story