×

नहीं काम आई सरकार की लॉलीपॉप, सिपाहियों का विरोध प्रदर्शन जारी

sudhanshu
Published on: 10 Oct 2018 3:28 PM IST
नहीं काम आई सरकार की लॉलीपॉप, सिपाहियों का विरोध प्रदर्शन जारी
X

लखनऊ: यूपी में सिपाहियों और दरोगा ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करके अपनी एकजुटता का एक बार फिर एहसास कराया। राजधानी के बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्‍याकांड के बाद आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार के समर्थन में प्रदेश के सिपाही और दरोगाओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करना शुरू किया था। इसके बाद एक्‍शन में आई सरकार ने आनन फानन में 25000 सिपाहियों को प्रमोशन का लॉलीपॉप और बॉर्डर स्कीम खत्म करने का झांसा दिया था। लेकिन इसके बावजूद बुधवार को हुए प्रदर्शन ने सरकार के दावोंक की कलई खोल दी। इतना ही नहीं सिपाहियों ने एकजुट होकर ये भी साबित कर दिया कि अब वह किसी झांसे में नहीं आने वाले हैं।

चेहरा छिपाकर वायरल की सेल्‍फी

प्रदेश भर में सिपाहियों और दरोगाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इससे पहले बीते 5 अक्टूबर को भी इसी तरह विरोध दर्ज करया गया था। हालांकि 5 अक्‍टूबर के विरोध में कार्रवाई के मद्देनजर इस बार सिपाही और दरोगा ज्यादा सतर्क नजर आए। अनुशासनात्‍मक कार्रवाई से बचने के लिए सिपाही और दरोगा ने हेलमेट पहनकर या फिर मास्‍क पहनकर चेहरा छिपाकर सेल्‍फी वायरल की। इस विरोध के चलते आला अफसर सकते में हैं। सीनियर अधिकारियों की सारी जुगत धरी की धरी रह गई है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story