TRENDING TAGS :
Rae Bareli Crime News: बोरे में मिला 12 वर्षीय किशोरी का हत्या कर फेंका गया शव
Rae Bareli Crime News: किशोरी के चप्पल धान के खेतों में पाए गए कुछ देर बाद गांव के ही रामकुमार के घर मे 1 बोरी में किशोरी का शव पाया गया
Rae Bareli Crime News: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर घरवाली गांव मे खेतों में धान काटने गई एक 12 वर्षीय किशोरी का शव एक बोरी में पाया गया। शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई सूचना पुलिस को पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रसूलपुर गहरवारी निवासी देशराज की 12 वर्षीय बेटी नीतू शुक्रवार को धान काटने के लिए खेतों में गई हुई थी। खेत से दो बार वह धान लेकर घर भी पहुंची तीसरी बार जब खेत की तरफ गए तो वापस नहीं आई। काफी देर बाद जब घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी जांच पड़ताल करने लगे। किशोरी के चप्पल धान के खेतों में पाए गए कुछ देर बाद गांव के ही रामकुमार के घर मे 1 बोरी में किशोरी का शव पाया गया। शव मिलते ही हड़कंप मच गया सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल घटना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी पहुंचकर मामले की पड़ताल की है। इस घटना से घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल हैवही सिमा ने बताया की रामकुमार ने मार कर बोरे में भर दिया है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया देशराज की 12 वर्षीय लड़की का शव गांव के ही राम कुमार के घर में पाया गया है रामकुमार घर पर कुछ तांत्रिक का कार्य भी करता है परिजनों से पहले लेकर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वही मृतका के चाचा कल्लू ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर दी है