×

Raebareli Crime News: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर दो फरार

Raebareli Crime News: एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की टीम और स्थानी पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाई जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

Narendra Singh
Written By Narendra SinghPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 29 July 2021 11:46 AM IST
UP police
X

उत्तर प्रदेश पुलिस (कांसेप्ट इमेज )pic(social media) 

Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में सख्त योगी सरकार(Yogi Government) होने के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन लूट, अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं। ऐसी ही घटना पर लगाम लगाने के लिए रायबरेली पुलिस(Raebareli Police) ने रात्रि गश्त(Niight Patrol) का अभियान चलाया। अभियान में पुलिस को एक शतिर बदमाश पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। मुठभेड़ में बदमाश के दो साथी भागने में कामयाब हो गये। भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गयी है।

घायल बदमाश का चल रहा है अस्पताल में इलाज pic(social media)

बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में बीते दिनों जिले में बढ़ते हुए अपराध ने रायबरेली पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए। जिसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर अपनी सक्रियता बढ़ाई है। पुलिस के आलाधिकारीयो ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए रोजाना शाम को चेकिंग अभियान तेज किये। जिसके परिणामस्वरूप बीती देर रात जिले भर की पुलिस गाडियों की चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी अभियान में भदोखर पुलिस ने बाइक सवारों को चेक कर रही थी तभी उसने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका। लेकिन बाइक सवार मौके से भाग निकले, जिसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की काम्बिंग शुरू की गई और डलमऊ कोतवाली इलाके में पुलिस उनको घेरने में कामयाब हो गयी।

वहीं मुराई बाग चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी ने घेराबंदी की लेकिन बदमाशों ने पुलिस और एसओजी टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे पुलिस की गाड़ी भी छतिग्रस्त हुई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ की सूचना से जिले में सनसनी फैल गई। वहीं एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की टीम और स्थानी पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाई जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव की माने तो यह सब शातिर लुटेरे हैं। और रायबरेली में कई जगह इन्होंने वारदात में शामिल हैं। और बताया कि इन बदमाशों ने जिले में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके दोनों फरार साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story