×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli news: जिला अस्पताल की लापरवाही उजागर, मरे मरीज को लगाया इंजेक्शन और लिए ब्लड सैंपल, जानें क्या है पूरा मामला

Raebareli news: जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की लापरवाही के चलते न सिर्फ जान चली गई बल्कि यह तस्वीरें है जो आपके सामने लापरवाही व मानवीय संवेदना की पराकाष्ठा को बता रही हैं।

Narendra Singh
Written By Narendra SinghPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 24 Aug 2021 9:04 AM IST
Crime news
X

मृतक का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी pic(social media)

Raebareli news: रायबरेली के सरकारी अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमे मौत के बाद भी मरीज का इलाज चल रहा है। लापरवाही की इतनी बड़ी घटना जिला अस्पताल की है। मृतक ब्लड कैंसर की बीमारी से झूज रहा था।

रायबरेली सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जैसे फिल्मों में आपने देखा होगा कि प्राइवेट हास्पिटल में मृत मरीज का इलाज किया जाता है। पर आज हम आपको वीवीआईपी जिला कहे जाने वाले रायबरेली के जिला अस्पताल की तस्वीरे दिखाएंगे। जहां न सिर्फ जिला अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाती है बल्कि किस तरह स्टॉफ नर्साे द्वारा मृत मरीज का इलाज किया जा रहा है। बस फ़िल्म और हकीकत में दो फर्क है फिल्मों में मृत मरीज के परिजनों से रुपये की कमाई के चलते इलाज किया जा रहा होता है और हकीकत तस्वीर यानी रायबरेली के जिला अस्पताल में सिर्फ लापरवाही के चलते मृत मरीज का इलाज किया जा रहा है।

मृतक का ब्लड सैंपल लेते हुए pic(social media)

दरअसल रायबरेली के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज की नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते न सिर्फ जान चली गई बल्कि यह तस्वीरें है जो आपके सामने लापरवाही व मानवीय संवेदना की पराकाष्ठा को बता रही हैं। पहली तस्वीर में सफाई कर्मी महिला द्वारा भर्ती मृत हो गए युवक के शरीर से जांच के लिए ब्लड निकालने की कोशिश की गई लेकिन नाकाम रही। परिजनों ने नाराजगी जताते हुए ब्लड निकालने से मना कर दिया। उसके कुछ देर बाद डॉक्टर अभिजीत सैनी भारतीय जनता पार्टी की झंडी फॉर्च्यूनर में सवार होकर आए और दूर से ही देख कर चले गए। तब तक भर्ती मरीज की मौत हो गई थी। जब मीडिया ने मृतक की तरफ कैमरा घुमाया तो जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी 20 मिनट पहले मर चुके युवक को ऑक्सीजन लगाया जा रहा है।

यही नहीं कुछ देर बाद एक स्वास्थ्य कर्मी वहां से 2 इंजेक्शन लेकर आए जो बाहर से 800-800 में मंगाए गए थे। जो तुरंत लगी ड्रिप में दोनों इंजेक्शन लगा दिए गए जिनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई।वहीं ईएमओ डॉ नवीन शर्मा मौके आये और मृत मरीज का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते उनके मरीज की जान चली गई।

दरअसल ऊंचाहार थाना क्षेत्र के खरौली ग्राम निवासी राजेश कुमार पांडे के भाई अपने भतीजे को जिला अस्पताल में ब्लड चढ़ाने के लिए लाए थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके मरीज को ब्लड कैंसर है। ब्लड के लिए रायबरेली जिला चिकित्सालय में लाकर मरीज को भर्ती करवाया गया था। लेकिन 2 घंटे में ही मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कहा कि हमारा तो रायबरेली जिला अस्पताल से वह उनकी व्यवस्थाओं से भरोसा उठ गया। हम शिकायत करके करेंगे भी क्या कोई सुनवाई नहीं होगी सिस्टम ही ऐसा चल रहा है।

वहीं जब इस पूरे प्रकरण में जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ डॉ नवीन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके सामने ही मरीज को लाया गया था। और उसे एडमिट किया गया था। उसे ब्लड कैंसर था पर जब लापरवाही व मृत मरीज के इलाज के बारे में पूंछा गया तो डॉ साहब गोलमाल जवाब देने लगे।



\
Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story