TRENDING TAGS :
Raebareli: रायबरेली में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 5 गिरफ्तार
Raebareli: रायबरेली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Raebareli: रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ चलाई गई पुलिस की गोली से दो बदमाश ज़ख़्मी हुए हैं।
मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके (Gurbakshganj Police Station Area) का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने नकदिलपुर पुलिया के पास घेराबंदी की तो उसी दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो वह सभी भागने के प्रयास में पुलिस पर हमलावर हो गए। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो दो बदमाशों के घुटनों में गोली लग गई।
रायबरेली में चार व उन्नाव में दो लूट की घटना की कुबूल
पुलिस ने पांचों बदमाशों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने रायबरेली में चार और उन्नाव जिले में दो लूट की घटना कुबूल की है। इनमें से अंतिम घटना दो दिन पहले गुरुबख्शगंज थाना इलाके (Gurbakshganj Police Station Area) की ही है जब एक सुनार दुकान बंद करके जा रहा था। इन बदमाशों ने इसी कार से सुनार को टक्कर मारकर दो किलो चांदी लूट ली थी।
बदमाशों ने मोबाइल और कैश किया बरामद
पुलिस ने इनके कब्ज़े से अंतिम घटना में लूटी गई चांदी समेत अन्य घटनाओं में कई गई लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से लुटे गए मोबाइल और कैश भी बरामद किया है। पुलिस की इनके पास से दो अवैध असलहे भी मिले हैं।