×

MMS लीक होने पर रेप विक्टिम ने किया सुसाइड, इलाके में कम्युनल टेंशन

Newstrack
Published on: 14 Jan 2016 11:52 AM IST
MMS लीक होने पर रेप विक्टिम ने किया सुसाइड, इलाके में कम्युनल टेंशन
X
रेप विक्टिम का शव।

मुजफ्फरनगर. रेप का एमएमएस इंटरनेट पर अपलोड होने के बाद एक आशा वर्कर ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को रुड़की से अरेस्ट कर लिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में कम्युनल टेंसन है। पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी है।

क्या है मामला?

-विक्टिम के साथ रेप रविवार रात हुआ।

-आरोपी शाहिब आशा वर्कर को एक महिला की डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गया।

-हॉस्पिटल से लौटते वक्त आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर विक्टिम से रेप किया।

-एक साथी के साथ मिलकर उसका एमएमएस भी बना लिया।

इसलिए हुई सुसाइड को मजबूर

-आरोपी एमएमएस लीक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था।

-विक्टिम डर की वजह से चुप रही। आरोपी ने एमएमएस इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।

-विक्टिम को यह बात पता चली तो उसने सुसाइड कर लिया।

आशा वर्कर्स ने जाम किया हाईवे

-घटना से नाराज होकर जिले की सैकड़ों आशा वर्कर्स ने हाईवे-58 को जाम कर दिया।

-आशा वर्कर्स ने विक्टिम के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा, पति को नौकरी और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

-केंद्रीय मंत्री संजीव वालियान के आश्वासन पर आशा वर्कर्स ने जाम खोला।

राजनीति भी शुरू

-इस मामले में राजनीति भी शुरू हो चुकी है।

-कई बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों का घेराव किया।

-केंद्रीय संजीव वालियान ने 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की बात कहते हुए कहा कि वह आरोपियों पर एनएसए लगवाएंगे।

क्या कहती है पुलिस?

-एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि आशा वर्कर के पति ने तहरीर दी है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। उस पर सेक्शन 306 और आईटी एक्‍ट में केस दर्ज किया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story