×

मेरठ में छात्रा से रेप के बाद एमएमएस लीक, दो समुदायों के बीच तनाव

Newstrack
Published on: 18 Jan 2016 12:40 PM IST
मेरठ में छात्रा से रेप के बाद एमएमएस लीक, दो समुदायों के बीच तनाव
X

मेरठ/मुजफ्फरनगर:यहां एक छात्रा से रेप के बाद उसका एमएमएस वायरल होने पर तूफान उठा है1पीड़ित युवती के परिवालों वालों ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन गांव में पंचायत के सदस्यों का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो बदले की कार्रवाई भी होगी। मामला में दो समुदाय का होने के कारण तनाव का माहौल हैं।

पूरा मामला क्या है?

* मुजफ्फरनगर के खतौली के कैलरवडा गांव में 12वीं की छात्रा के साथ रेप किया गया और उसका एमएमएस बनाकर वॉट्सअप पर डाल दिया।

* वीडियो के वायरल होने पर पीड़िता के घर वालों को जानकारी हुई।

* पीड़िता के पिता ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी ।

* पीड़िता का कहना है कि उसे बहला फुसलाकर ले जाया गया और रेप किया गया

इस तरह के और भी मामले

* गौरतलब है कि चार दिन पहले भी एक आशा कार्यकर्ता के साथ रेप का एमएमएस वायरल हुआ था, बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली थी

* गांव के पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि ये साजिश है। साफ कह कि अल्पसंख्यक वर्ग पीड़ा देने वाला है। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो हमें जो करना है अपने आप करेंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story