×

शर्मनाक! 6 साल की मासूम के साथ पहले रेप फिर हत्या, खेत में मिला शव

shalini
Published on: 5 Jun 2018 5:50 PM IST
शर्मनाक! 6 साल की मासूम के साथ पहले रेप फिर हत्या, खेत में मिला शव
X

हरदोई: सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कितनी सख्त है, ये महिलाओं और बच्चियों के साथ आए दिन हो रही घटनाएं साफ़ बता रही हैं। ताजा मामला हैं टड़ियाँवा इलाके का जहाँ एक 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई। जब हैवानों का इससे पेट ना भरा तो उसकी हत्या कर दी। मामले का पता चलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीएम योगी के 46वें जन्‍मदिन पर योगी सेवकों ने किया पौधरोपण और दुग्‍धाभिषेक

गजब! इस गांव में सालों से है बत्‍ती गुल, फिर भी आ गया हजारों का बिल

हैवानियत व मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना है हरदोई के टड़ियांवा थाना क्षेत्र की है। यहां एक सात साल की बालिका का शव स्कूल के बाहर एक खेत में मिला। दरअसल रात में गांव वाला एक किसान अपने खेत की निगरानी करने चला गया। जब वो सुबह वहां से लौटा तो उसने अपनी 6 साल की बेटी को गायब पाया। परेशान पिता ने तुरंत अपनी बेटी को ढूँढना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उसे अपनी मासूम बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला। इसे देख उसके पैरों टेल जमीन खिसक गई। लाचार पिता ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच भी शुरू कर दी है।

बिटकॉइन घोटाले में ED ने राज कुंद्रा से की पूछताछ, IPL सट्टेबाजी में भी शामिल था नाम

एएसपी निधि सोनकर ने जल्द ही मामला सुलझाने का आश्वासन दिया है।

WHAT! आपका तौलिया ही है आपकी स्किन का असल दुश्मन



shalini

shalini

Next Story