×

दरिंदों ने दलित नाबालिग से किया रेप, PRIVATE PART में डाली लकड़ी

Newstrack
Published on: 30 Jan 2016 7:08 PM IST
दरिंदों ने दलित नाबालिग से किया रेप, PRIVATE PART में डाली लकड़ी
X

नवाबगंज/बरेली: नवाबगंज में एक 10 साल की दलित छात्रा के साथ दरिंदो ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने न सिर्फ रेप किया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी भी ठूंस दी। इसके बाद पहचाने जाने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने छात्रा का शव गांव से 500 मीटर की दूरी पर सरसों के एक खेत में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्रा के साथ हुई इस दर्दनाक घटना ने लोगों को दहलाकर रख दिया है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनंदापुर गांव में रहने वाली सुनीता (काल्पनिक नाम) शुक्रवार को 10 साल की बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) को लेकर खेत में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। सुनीता ने सुबह 9 बजे करीब चारा पूजा के सिर पर रखवाकर उसे गांव भेज दिया। पूजा जब काफी देर तक वापस नहीं आई तो सुनीता उसे देखने के लिए घर पहुंची।

खेत में पड़ा मिला पूजा का शव

- सुनीता को पूजा घर पर भी नहीं मिली, जिसके बाद उसे चिंता होनी शुरू हो गई।

- सुनीता ने अपनी देवरानी के साथ मिलकर पड़ोस के गांव ईंधजागीर में भी जाकर बेटी को तलाशा।

- शाम करीब तीन बजे गांव के कुछ बच्चों को 500 मीटर दूर सरसों के खेत में पूजा का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला।

- इसकी जानकारी बच्चों ने मृतका के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही सब खेत की ओर दौड़ पड़े।

क्या कहना है पुलिस का?

- दरोगा रामकरन सिंह और सीओ नरेश कुमार पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे।

- मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने मृतका के परिजनों और गांववालों से पूछताछ की।

- पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- सीओ नरेश कुमार ने बताया कि मृतका गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती थी।

- अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story