×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नेपाल तस्‍करी के लिए ले जाया जा रहा था डेढ़ करोड़ का दुर्लभ सांप, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

By
Published on: 2 Oct 2016 6:33 PM IST
नेपाल तस्‍करी के लिए ले जाया जा रहा था डेढ़ करोड़ का दुर्लभ सांप, जानिए क्‍या है इसकी खासियत
X

बहराइचः भारत-नेपाल बार्डर पर सांप की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक युवक को अरेस्‍ट किया है। इस सांप की इंटरनेशनल मार्केट में 1.6 करोड़ की कीमत बताई जा रही है। तस्कर ट्रेन से इसे नेपाल ले जा रहे थे। Red Sand Boa नाम का यह सांप बहुत दुर्लभ बताया जा रहा है।

एसएसबी के मुताबिक बरामद सांप की कीमत लगभग 1.6 करोड़ है। बरामद सांप को वन विभाग को सौंपकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

तस्‍कर सांप को बैग में रखकर ले जा रहे थे नेपाल

-भारतीय सीमा से सटे जंगल में दुर्लभ प्रजाति के सेंट बोआ सांप पाए जाते हैं।

-जंगल से सांप को पकड़कर एक युवक उसे बैग में रखकर नेपाल ले जाने की तैयारी में था।

-तभी इसकी भनक एसएसबी और वन विभाग को लग गई।

एसएसबी के सहायक सेनानायक जगतजीत बहादुर ने क्‍या कहा

-वन विभाग के साथ रेलवे स्टेशन के निकट तलाशी शुरू की गई।

-तभी एक युवक को विभाग की टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

-तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक अदद सेंटबोआ सांप बरामद हुआ है।

-सहायक सेनानायक ने बताया कि इस बरामद सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.60 करोड़ के आसपास है।

-सहायक सेनानायक ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान हाशिम अली निवासी रुपईडीहा के रूप में हुई है।

-पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे नेपाल सीमा में भूरे नामक व्यक्ति ने सेंट बोआ सांप दिया था।

-इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। सहायक सेनानायक ने बताया कि बरामद सांप को वन विभाग को सौंपकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

क्या है Red Sand Boa सांप की खासियत

-Red Sand Boa सांप भारत–नेपाल सीमा से सटे जंगलों में पाए जाते हैं।

- इस सांप का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवाएं बनाने में किया जाता है।

- जिन दवाओं की कीमत बाज़ार में बहुत ही ज्यादा बताई जा रही है |

- यही कारण है कि ये सांप बहुत ही दुर्लभ होता है|

-यही कारण है कि इंटरेशनल मार्केट में इस सांप की कीमत लगभग 1.60 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

police



\

Next Story