×

VIDEO: घरेलू विवाद में पड़ोसी के घर बरसाए ईंट-पत्‍थर, एक का सिर फटा

Admin
Published on: 19 April 2016 11:04 AM IST
VIDEO: घरेलू विवाद में पड़ोसी के घर बरसाए ईंट-पत्‍थर, एक का सिर फटा
X

गोरखपुर: गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर पत्थर बरसाए। इस पत्‍थरबाजी को पीड़ित पक्ष अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करता रहा। इन सब के बावजूद बिना किसी डर के विपक्षी महिलाएं और लड़के पत्‍थरबाजी करते रहे।

क्‍या है मामला

-घटना गोरखपुर की है।

-घटना में घायल वसीउल्‍ला एक एंबुलेंस चालक हैं।

-उन्‍होंने बताया कि घरेलू विवाद में उसके रिश्तेदारों ने ही उन पर जानलेवा हमला किया है।

-हमले के दौरान विपक्षियों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ ईंट-पत्थर बरसाए।

-हमले में वसीउल्ला के सिर पर एक ईंट जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

fasaa

ये भी पढ़ें...महिला जोन में जाने से रोका, तो खफा दबंगों ने चार पुलिसकर्मियों को पीटा

नहीं ठीक रहा पुलिस का रवैया

-इस घटना में तिवारीपुर पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई हैं।

-दरअसल घायल युवक का इलाज कराने के बजाय पुलिस ने घंटों उसे थाने पर रोके रखा।

-इस दौरान दर्द से तड़प रहे युवक को पुलिस वालों ने थाने की चौखट पर ही लिटा दिया था ।

Untitled-2

-वहीं जब इस घटना की जानकारी मीडिया को लगी, तो मीडिया के लोग थाने पर पहुंच गए।

-थाने पर पहुंची मीडिया के कैमरे को देख पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को स्कूटी पर लाद कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया ।

-जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने घायल को लखनऊ रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें...पुलिस उत्पीड़न से तंग युवक ने दी जान, सुसाइड लेटर में CM से पूछा सवाल

ghfआरोपियों को बचाया जा रहा

-घटना में घायल पीड़ित की पत्‍नी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई प्रश्‍न उठाए हैं।

-उसकी पत्‍नी का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है ।

-वहीं दूसरी तरफ इस बारे में जब पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई।

-तो जवाब देने के बजाय टाल-मटोल करते दिखे ।

dfvsdfs



Admin

Admin

Next Story