×

30 रुपये के लिए रिक्शा चालक की गला रेत कर हत्या, पूरे पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

किराये के 80 रुपये तय हुए थे लेकिन घर पहुंचकर सवारी ने सिर्फ 50 रुपये दिए। बकाया 30 रुपये मांगने पर व्यक्ति रसोई के चाकू निकाल लाया और रिक्शा चालक का गला रेत दिया।

zafar
Published on: 5 April 2017 2:59 AM IST
30 रुपये के लिए रिक्शा चालक की गला रेत कर  हत्या, पूरे पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी
X

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

बरेली: कोतवाली थानाक्षेत्र के चौकी चौराहे सिविल लाइन में मानवता को शर्मसार करके एक व्यक्ति ने मात्र 30 रुपये के लिए एक रिक्शा चालक की दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किराये के 80 रुपये तय हुए थे लेकिन घर पहुंचकर सवारी ने सिर्फ 50 रुपये दिए। बकाया 30 रुपये मांगने पर व्यक्ति रसोई के चाकू निकाल लाया और रिक्शा चालक का गला रेत दिया।

30 रुपयों ने ली जान

जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक बाकी 30 रुपयों के लिए हत्यारोपी आइजैक के घर के अन्दर चला गया था।

वहीं दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद आइजैक ने रिक्शा चालक पर चाकू से वार कर दिया।

हत्या के समय आरोपी की मां, मौसी और मामा घर के अंदर ही थे।

हालांकि, रिक्शा चालक का शव घर के बाहर मिला।

पड़ोसियों के अनुसार हत्यारोपी उसकी मौसी और मामा शव को कमरे से बाहर निकाल कर लाए थे।

आरोपी के परिजनों ने चादर से खून साफ कर साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की थी।

लेकिन सारी घटना पड़ोसियों ने देख ली और पुलिस को सूचना दे दी।

गुनाह कुबूल

पुलिस ने हत्यारोपी आइजैक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू और चादर भी बरामद कर ली है।

एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि आइजैक ने खुद कबूल किया है कि उसने ही चाकू से रिक्शा चालक अशोक की हत्या की।

बताया जा रहा है कि आरोपी आईजैक शराबी है और घटना के वक्त भी वह नशे में था।

आगे स्लाइड में घटनास्थल के फोटोज...

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी

दिन दहाड़े गला रेत कर रिक्शा चालक की हत्या, किराये के पैसे मांगने पर बौखलाया नशेड़ी



zafar

zafar

Next Story