×

मंदिर में मूर्ति खंडि​त करने को लेकर हंगामा, पुजारी पर हमला कर भागा युवक

By
Published on: 5 July 2017 1:02 PM IST
मंदिर में मूर्ति खंडि​त करने को लेकर हंगामा, पुजारी पर हमला कर भागा युवक
X

मेरठ: दिल्ली रोड केसरगंज स्थित प्राचीन योगेश्वर महादेव मंदिर में एक अर्धनग्न युवक ने मंदिर में घुस गया। जिसके बाद उसने देव मूर्ति को खंडित कर दिया। मौके पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर नोकझोंक भी हुई।

देव मूर्ति की खंडित

-मंदिर के पुजारी रामकृष्ण झा के मुताबिक शाम में पूजा करते वक्त एक अर्धनग्न युवक मंदिर में घुस गया।

-युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने देव मूर्ति को खंडित कर दिया।

-युवक पुजारी को धक्का देते हुए भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए।

-बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शरीर पर तेल लगाया हुआ था।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे बीजेपी नेताओं ने किया हंगामा

मौके पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में नोंकझोंक

-जानकारी मिलते ही मंदिर में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, महामंत्री कमल दत्त शर्मा और अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे।

-उन्होंने एसपी सिटी मान सिंह चौहान और अन्य पुलिस अधिकारियों को घेरकर हंगामा किया।

-बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि केसरगंज चौकी पास में ही है।

-पुलिस वाले वहीं मौजूद थे, उसके बावजूद भी युवक वारदात करके निकल गया।

-बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लापरवाही के चलते सरकार बदनाम हो रही है।

-पुजारी के मुताबिक डायल 100 सेवा पर फोन किया गया था, लेकिन फोन ही नहीं उठाया गया।

-पुलिस अलर्ट होती तो आरोपी को पकड़ा जा सकता था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया है।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन है वह युवक

पकड़ा गया युवक मानसिक रोगी

-पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक सुनील बैरागी पुत्र कृष्णपाल निवासी गांव रछाड थाना बिनौली बागपत मानसिक रूप से कमजोर है।

-युवक के पिता होमगार्ड में प्लाटून कमांडर है। वह बडौत में तैनात है।

-जानकारी के मुताबिक एक साल पहले युवक ने नेवी की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद वह मेडिकल में फेल हो गया था।

-इसी के चलते उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। युवक का मेरठ में उपचार चल रहा है।

-परिजनों के मुताबिक युवक को डॉक्टर के यहां लाया गया था। लेकिन छूटकर भाग गया और मंदिर में घुस गया।

-पुजारी ने युवक के खिलाफ धार्मिक माहौल खराब करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-मामले में एसपी सिटी मानसिंह चौहान का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है। जिसे पकड़ लिया गया है।



Next Story