×

मेरठ: दरोगा ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, एसआई को भी पीटा

By
Published on: 3 Aug 2017 1:52 PM IST
मेरठ: दरोगा ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, एसआई को भी पीटा
X

मेरठ: मेरठ में एक लाइन हाजिर दरोगा ने थाने में जमकर हंगामा किया। इस दौरान दरोगा ने एसआई को पीटा। वहां खड़ी कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन मारपीट होती रही।

जमकर हुई मारपीट

-मेरठ के भावनपुर थाने में दरोगा प्रेमप्रकाश ने बुधवार को थाने में मुंशी और एसआई के साथ जमकर गाली-गलौच कर पिटाई कर दी।

-थाने में करीब आधा घंटा तक दरोगा का ये हंगामा चला। जिसके बाद वह किराए की कार में बैठकर वहां से भाग निकला।

-गौरतलब है कि बदांयू के इटावा दतई के रहने वाले प्रेमप्रकाश को तत्कालीन एसएसपी जे.रविंद्र गौड ने 12 जून को भावनपुर थाने में पोस्टिंग दी थी।

-अब्दुल्लापुर में बीजेपी नेता शौकत अली की शिकायत के बाद पकड़े अवैध कटान के आरोपियों को रिश्वत लेकर छोडा गया था।

-एसएसपी मंजिल सैनी निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक एसओ होते हुए रात 2 बजे थाने से गायब पाए जाने और तीन दिन पूर्व मुंशी नागेंद्र के साथ मारपीट करने के मामले में एसएसपी मंजिल सैनी ने मंगलवार को उसे लाइन हाजिर कर दिया था।

-आरोप है कि बुधवार को दरोगा प्रेमप्रकाश किराए की कार से थाने पहुंचा गया। वहां उसने मुंशी नागेंद्र से अपनी रवानगी दर्ज करने का विरोध करते हुए उसके साथ गाली-गलौच की।

-थाने में मौजूद सिपाहियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। एसआई मुकेश कुमार ने ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी।

-बताया जा रहा है कि एसएसपी के निर्देश पर आरोपी दरोगा के खिलाफ घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।



Next Story