×

एनकाउंटर में मारे गए आतंकी का सुपरस्टार कनेक्शन, प्यार में हारा तो बन गया कातिल

Rishi
Published on: 27 May 2017 7:01 PM IST
एनकाउंटर में मारे गए आतंकी का सुपरस्टार कनेक्शन, प्यार में हारा तो बन गया कातिल
X

श्रीनगर : ये कहानी है, एक ऐसे आतंकी की जिसे सुनने के बाद आपको सुपरस्टार अजय देवगन देवगन की दिलजले मूवी याद आ जाएगी। जिसमें अजय प्यार में असफल होने के बाद आतंकी बन जाते हैं। लेकिन बाद में प्रेमिका से मिलन भी हो जाता है, लेकिन इस बेरहम कातिल को यहाँ इसे मिलती है मौत। हम बात कर रहे हैं, हिजबुल कमांडर सबजार अहमद की जिसे जम्मू कश्मीर में शनिवार एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

ये भी देखें :दिल्ली समेत देश के इन शहरों में हाई अलर्ट, लश्कर के 21 आतंकियों के घुसने की खबर

कुख्यात आतंकी बुहरान वानी के मारे जाने के बाद सबजार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कमांडर बनाया था। उसे दक्षिण कश्मीर के त्राल में एनकाउंर में मारा गया। सबजार कश्मीर का हार्डकोर आतंकी था।

ख़बरों के मुताबिक ये आतंकी एक लड़की से प्यार करता था लेकिन लड़की के परिजन इन दोनों की शादी के खिलाफ थे तो इसने बदला लेने के लिए आतंकी संगठन का दामन थाम लिया।

मार्च 2017 को त्राल एनकाउंटर में सबजार भी सेना की घेराबंदी में फंसा था। लेकिन अंधेरे और साथियों की मदद से बच निकला। उसने अपनी मौत से पहले कई जवानों और आम नागरिकों की हत्या की थी। वह उन सभी को दर्दनाक मौत देता था जिनपर उसे मुखबरी का शक होता था।

सबजार की मौत के बाद घाटी में शांति लौटने की उम्मीद बढ़ गयी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story