×

खनन माफिया के ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत, नहीं लग रही काले धंधे पर लगाम

बालू की अवैध ढुलाई के दौरान माफिया बजरंगी यादव के ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के अंश की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद खनन माफिया बजरंगी ने अंश की मौत के बदले में 5 लाख का चेक देने की पेशकश की, लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया।

zafar
Published on: 17 April 2017 10:20 AM GMT
खनन माफिया के ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत, नहीं लग रही काले धंधे पर लगाम
X

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

गोरखपुर: मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी चेतावनी के बावजूद माफिया और अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। इनमें खुद मुख्यमंत्री का गृह जिला भी शामिल है। रविवार रात गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के गाय घाट बुजुर्ग गांव में खनन माफिया के ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के एक मासूम की मौत हो गई। पुलिस मामले में कार्रवाई का भरोसा दे रही है।

मासूम की मौत

मुख्यमंत्री की सख्ती के बावजूद गोरखपुर में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।

रविवार रात बालू की अवैध ढुलाई के दौरान माफिया बजरंगी यादव के ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के अंश की मौत हो गई।

बच्चे की मौत के बाद खनन माफिया बजरंगी ने अंश की मौत के बदले में 5 लाख का चेक देने की पेशकश की, लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया।

मृतक मासूम के पिता अरविंद यादव बैंगलौर मे पेंट-पॉलिश का काम करते हैं। अरविंद के दो बच्चों मे अंश छोटा था।

माफिया के हौसले बुलंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी गाय घाट के बजरंगी यादव का काला धंधा जारी है।

बजरंगी ने गांव में ही कई जगह अवैध खनन का भंडार खड़ा कर रखा है, जिसकी रात में ढुलाई की जाती है।

अंश से पहले भी उसकी गाड़ियों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन खनन माफिया के खौफ से कोई बोल नहीं पाता।

हाल यह है कि खोराबार थाने की पुलिस भी माफिया बजरंगी पर हाथ डालने से कतराती है।

बच्चे के नाना राम करन यादव ने बताया कि अंश घर के बाहर खेल रहा था, तभी बालू से भरा ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ गया।

सीओ कैंट अभय मिश्रा ने कहा कि बजरंगी यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

आगे स्लाइड्स में कुछ और फोटोज...

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

जारी है खनन माफिया का काला धंधा, ट्रैक्टर से कुचल कर 2 साल के मासूम की मौत

zafar

zafar

Next Story