×

स्कूल गई क्लास 11 की स्टूडेंट नहीं लौटी घर, खबर लगते पुलिस के पैर तले खिसकी जमीन

sudhanshu
Published on: 3 Nov 2018 6:12 PM IST
स्कूल गई क्लास 11 की स्टूडेंट नहीं लौटी घर, खबर लगते पुलिस के पैर तले खिसकी जमीन
X

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में नाबालिग छात्रा को स्कूल से अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के होने के बाद स्थानीय पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई है। फिलहाल पुलिस नें मिली तहरीर पर कार्यवाई करते हुए इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है।

ये भी देखें: अठावले का दिलचस्प बयानः NDA में शामिल हो पवार तो बन सकते है उपप्रधानमंत्री

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली नगर के खैराबाद मोहल्ले का है। जहां कक्षा 11 में पढ़ने वाली लड़की शुक्रवार की सुबह घर से स्कूल गई थी। छात्रा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्टूडेंट है। उसके घर वापस न आनें पर परिवार वाले परेशान हो गए। स्कूल पहुंचकर तहकीकात किया तो पता चला कि छात्रा स्कूल आई थी और छुट्टी के बाद स्कूल से गई है। इसके बाद परिजनों नें हैरान होकर रिश्तेदारी और आस पड़ोस में पता लगाना शुरू किया। चर्चा के दौरान पता चला कि पड़ोसी ने बताया कि शायद मेरी लड़की के देवर अल्ताफ पुत्र मो. फरीद निवासी दादरे बाराबंकी के पास आपकी लड़की मौजूद है। पड़ोसी ने अल्ताफ से बात किया तो उसने लडक़ी वापस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित पिता ने कोतवाली नगर में नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शाहगंज चौकी इन्चार्ज को सौपी गई। अब मामले में पुलिस जांच कर रही है।

ये भी देखें: सावधान: अब इस शर्त के साथ लगाएं नेल पॉलिश, जारी हुआ फतवा



sudhanshu

sudhanshu

Next Story