×

दिनदहाड़े बदमाशों ने किया 40 साल के स्कूल मैनेजर का मर्डर, सिर में मारीं 3 गोलियां

Rishi
Published on: 2 Nov 2016 1:30 PM GMT
दिनदहाड़े बदमाशों ने किया 40 साल के स्कूल मैनेजर का मर्डर, सिर में मारीं 3 गोलियां
X

murder

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला समने आया है। यहां दिनदहाड़े एक स्कूल मैनेजर की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक को स्कूल जाते वक्त बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थीं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर एएसपी ग्रामीण रमेश कुमार भारतीय समेत समेत तीन थानों की पुलिस फोर्स पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

क्या था मामला ?

-घटना बण्डा थाना क्षेत्र के डीमरपुर गांव की है।

-यहां के रहने वाले 40 साल के सुचित्र सिंह राज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक है।

-वह आज अपने घर से स्कूल जाने के लिए अपनी बुलट गाङी से निकले थे।

-वह जैसे ही कुठहा रोड पर भगत सिंह स्कूल के पास पहुंचे तभी पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने पहले उन्हें जोर से टक्कर मारी जिससे वह जमीन पर गिर गए।

-जमीन पर गिरते ही कार सवार बदमाशों ने मैनेजर के सिर मे गोली मार दी।

-गोली सुचित्र के सिर में छूती हुई निकल गई।

-इसके बाद उसने वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां सुचित्र के शरीर में उतार दी।

-जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

-बदमाशों को जब तक यह भरोसा नहीं हो गया कि उसकी मौत हो गई है तब तक वह उस पर गोलियों की बौछार करते रहे।

-घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।

-जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे लग रहा है कि स्कूल प्रबंधक की किसी से पुरानी रंजिश चल रही थी।

-फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एसओ उदयवीर सिंह यादव ने बताया

-प्रबंधक सुचित्र सिंह का पहले एक्सिडेंट करने के बाद उसके गोलियां मारी गई हैं।

-हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है।

-मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, घटना की कुछ और फोटोज...

murder-01

murder-02

murder-03

murder-04-jpg

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story