×

एसडीएम मांग रहा था रिश्वत, युवक बनाने लगा वीडियो तो कर दी जमकर पिटाई

एसडीएम द्वारा सोमवार को रिश्वत लेते समय एक युवक उनकी इस हरकत की वीडियो क्लिप बनाने लगा। इससे नाराज होकर एसडीएम ने उस युवक की अपने ऑफिस के अंदर जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया और उससे मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना की भनक लगते ही आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम का ऑफिस घेर लिया और नारेबाजी करते हुए एसडीएम के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

tiwarishalini
Published on: 29 Aug 2016 4:16 PM GMT
एसडीएम मांग रहा था रिश्वत, युवक बनाने लगा वीडियो तो कर दी जमकर पिटाई
X

कुशीनगर: एसडीएम खड्डा द्वारा सोमवार को रिश्वत लेते समय एक युवक उनकी इस हरकत की वीडियो क्लिप बनाने लगा। इससे नाराज होकर एसडीएम ने उस युवक की अपने ऑफिस के अंदर जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया और उससे मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना की भनक लगते ही आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम का ऑफिस घेर लिया और नारेबाजी करते हुए एसडीएम के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

यह भी पढ़ें ... कुशीनगर में पुलिस नहीं मनाती कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए आखिर क्यों ?

क्या है मामला ?

-बताया जा रहा है की खड्डा के कटाई भरपुरवा का रहने वाला शमीम अंसारी पडरौना में 12वीं क्लास का स्टूडेंट है।

-शमीम जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था।

-सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे शमीम ने एसडीएम अरुण कुमार राय से मिलकर अपने सभी प्रमाण पत्र बनवाने की बात की।

-इसपर एसडीएम अरुण कुमार राय ने शमीम से रिश्वत की मांग कर डाली।

-प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान शमीम एसडीएम अरुण कुमार राय द्वारा रिश्वत मांगे जाने की वीडियो क्लिप बनाने लगा।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: बिजली विभाग के क्लर्क ने युवक से मांगी रिश्वत, बोला- मां को भेजो

-एसडीएम अरुण कुमार राय की नजर शमीम पर पड़ गई।

-जिसके बाद एसडीएम खड्डा अरुण राय ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर शमीम की पिटाई कर दी और उसे खड्डा पुलिस के हवाले कर दिया।

फोटो: अपने कार्यालय से बाहर निकलते एसडीएम अरुण कुमार राय (लाल घेरे में)

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story