×

दिल्ली के एनजीओ का मेरठ में छापा, कोठों से कई युवक-युवतियां पकड़े गए

By
Published on: 1 Sep 2016 9:10 PM GMT
दिल्ली के एनजीओ का मेरठ में छापा, कोठों से कई युवक-युवतियां पकड़े गए
X

मेरठः शहर के कबाड़ी बाजार स्थित कोठों पर दिल्ली के एक एनजीओ ने पुलिस के साथ गुरुवार को छापा मारा। छापेमारी के दौरान कोठों से युवकों और एक दर्जन से अधिक युवतियों को पकड़ा गया। पुलिस की छापेमारी के दौरान कोठों पर हड़कंप मच गया। कई कोठा संचालिकाएं तो ताले लगाकर वहां से फरार हो गईं।

छापा

देह व्यापार की मिली थी शिकायत

पुलिस को कबाड़ी बाजार स्थित कोठों पर देह व्यापार की सूचना मिली। दिल्ली की एक सामाजिक संस्था शक्ति वाहिनी ने आला अधिकारियों से कबाड़ी बाजार में बाहर से तस्करी करके लाई गई युवतियों से जबरन देह व्यापार कराए जाने की शिकायत की थी। एनजीओ की शिकायत पर सीओ कोतवाली रणविजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली और देहलीगेट थानों की पुलिस टीम ने छापे मारे।

छापा

आपत्तिजनक हालत में दबोचा

पुलिस के कोठों की तलाशी लेते हुए कई कमरों में आपत्तिजनक हालत में मौजूद 8 युवक और 13 युवतियों को दबोच लिया। पुलिस ने एक कोठा संचालिका सीमा को भी हिरासत में लिया है। युवतियां पश्चिम बंगाल, नेपाल और राजस्थान की बताई जा रही हैं। पकड़े गए युवकों और युवतियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई थी।

Next Story