×

Shahjahanpur Crime News: डेढ़ करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Shahjahanpur Crime News: पुलिस ने 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है।

Sanjay Srivastava
Report Sanjay SrivastavaPublished By Chitra Singh
Published on: 1 July 2021 6:05 PM IST (Updated on: 1 July 2021 6:06 PM IST)
opium smugglling
X

पुलिस-अफीम तस्कर

Shahjahanpur Crime News: शाहजहांपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। यहां पुलिस ने 3 किलोग्राम अफीम (Opium) बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने 3 अफीम तस्करों (Opium Mmuggler) को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।

दरअसल थाना गढ़िया रंगीन पुलिस (Garhiya rangeen Police) को मुखबिर से सूचना मिली थी। तीन अफीम तस्कर इलाके में अफीम की बिक्री के लिए यहां आए हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके रूम सिंह ,वीरेंद्र और विजय को गांव रामपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 किलो ग्राम अफीम के तीन पैकेट बरामद हुए है। बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये बताई गई है ।

बताया जा रहा है कि अफीम तस्कर अफीम की खेती करने वाले किसानों से अफीम खरीदकर अफीम तस्कर आसपास के जिलें में अफीम की सप्लाई का काम करते थे। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि पकड़े गए अफीम तस्करों के तार किन-किन लोगों से जुड़े है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story