TRENDING TAGS :
शामली : राम रहीम डेरे में डटे अनुयायियों को पुलिस ने खदेड़ा, प्रशासन का कब्जा
शामली: जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सिंगरा में मौजूद राम रहीम के डेरे पर कल से मौजूद बाबा के अनुयाइयों को एसडीएम ऊन व झिंझाना थाना अध्यक्ष ने समझा-बुझा कर अपने-अपने घर लौटा दिया है। फिलहाल डेरे पर झिंझाना पुलिस ने कब्जा कर लिया है। एसडीएम ऊन व झिंझाना थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ डेरे पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: राम रहीम के गार्डों-समर्थकों पर देशद्रोह का केस, IG को मारा था थप्पड़
कल से चल रहे हरियाणा व पंजाब में हंगामे को देखते हुए जनपद शामली में धारा 144 लागू है। जनपद में मौजूद दोनों डेरों पर भारी पुलिस बल तैनात है। शनिवार सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र में मौजूद डेरे पर 25 अगस्त से मौजूद हजारों लोगों को एसडीएम ऊन व झिंझाना थाना अध्यक्ष ने समझा-बुझा कर अपने अपने घर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: रेप केस में अब राम रहीम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी कोर्ट में पेशी
सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए हैं। पर सुरक्षा के मद्देनजर डेरे पर पुलिस बल अभी भी मौजूद है ताकी कोई अप्रिय घटना ना घट सके। एसडीएम ऊन ने बताया की सभी लोग वापिस लौट चुके हैं। यहां स्थिति पहले से ही कंट्रोल में है।
यह भी पढ़ें : बलात्कारी राम रहीम को जेल में दी जा रही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं