×

वाराणसी में मॉल में शराबियों ने तड़तड़ाई गोलियां, 2 की मौत, दो जख्मी

sudhanshu
Published on: 31 Oct 2018 5:29 PM IST
वाराणसी में मॉल में शराबियों ने तड़तड़ाई गोलियां, 2 की मौत, दो जख्मी
X

वाराणसी: बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। एडीजी और एससपी सहित तमाम आलाधिकारियों के दफ्तर और आवास से चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेहद हाई स्क्योरिटी जोन में बने जेएचवी मॉल में बुधवार की शाम नशे में धुत दो बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद अंधाधुंध फायरिंग की। वारदात में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

ये भी देखें: HBD CK : इंडिया का वो क्रिकेटर जिसने छक्का मारा और गेंद दूसरे शहर में गिरी

विद्यापीठ के छात्रों ने की फायरिंग

चश्मदीदों के मुताबिक मॉल के अंदर बने कपड़े के शो रुम में तीन लोग पहुंचे। तीनों असलहे से लैस थे। तीनों कपड़े के शो रुम में घुसते ही वहां मौजूद एक सेल्समैन से भिड़ जाते हैं। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगती है। सेल्समैन की तरफ वहां मौजूद अन्य कर्मचारी आ जाते हैं और तीनों को जाने के लिए कहते हैं। लेकिन इस दौरान तीनों में से एक ने पिस्टल निकाल ली और फायरिंग करने लगा। वारदात में चार लोगों को गोली लगी। दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एडीजी पीवी रामाशास्त्री के मुताबिक आरोपी तीनों काशी विद्यापीठ के छात्र हैं। कुछ दिन पहले शो रुम के एक सेल्समैन से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद में गोली चली है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

ये भी देखें: बीजेपी सांसद की पीएम को नसीहत- जल्‍द लाएं राम मंदिर निर्माण कानून, पार्टी ने झाड़ा पल्‍ला



sudhanshu

sudhanshu

Next Story