अश्लीलता की कमर तोड़ने के लिए जौनपुर की जनता आये आगेः कृपाशंकर सिंह

sudhanshu
Published on: 13 Oct 2018 12:29 PM GMT
अश्लीलता की कमर तोड़ने के लिए जौनपुर की जनता आये आगेः कृपाशंकर सिंह
X

जौनपुर: अश्लीलता की कमर तोड़ने के लिए पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान आगे आ गया है। यह प्रतिष्ठान फिल्मो, एल्बमों और सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में फैलायी जा रही अश्लीलता को जड़ से समाप्त करने का ब्लू पिंट तैयार किया है। पहली कड़ी में देश भर के दस लाख से अधिक लोगो हस्ताक्षर कराकर केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। हलांकि इसकी शुरूआत मुंबई से शुरू हुई है। रविवार से जौनपुर में इस अभियान की शुरूआत होने जा रही है। यह वीणा उठाया है बरष्ठि पत्रकार ओमप्रकाश जी ने। उन्होने आज एक प्रेसवार्ता दौरान बताया कि आज समाज में चंद लोग पैसा कमाने के चक्कर में भोजपुरी फिल्मो में अश्लीलता परोसकर हमारी संस्कृति, सभ्याता को नुकासान पहुंचा रहे है साथ में आने पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति की तरफ ले जा रहे है। ओमप्रकाश ने बताया कि यह अभियान को आगे बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी आगे आये है।

जौनपुर में मिलेगी कामयाबी

कृपाशंकर सिंह ने बताया कि इसकी शुरूआत भले ही मुंबई से शुरू हुआ है लेकिन कामयाबी तो जौनपुर में मिलेगी। यहां की पढ़ी लिखी जनता इस अभियान में सहयोग करके अश्लीलता पर पूरी तरह से पाबंदी लगायेगी। इसी सिलसिले में रविवार को टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी होगी। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद के पी सिंह, विधायक डा0 हरेन्द्र सिंह, रमेंश मिश्रा भी सिरकत करेगें।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story