×

अमेठी में 21वे दिन मिला युवक का कंकाल, परिजन बोले एसिड से की गई हत्या

जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी रजिया बेगम ने 7 जून को थाने पर तहरीर दिया था कि उसका बेटा मोहम्मद आलम (33) लापता हो गया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 27 Jun 2022 2:04 PM GMT
Skeleton of a young man found on the 21st day in Amethi
X

Skeleton of a young man found on the 21st day in Amethi (Image credit: Newstrack)

Amethi News: यूपी के अमेठी में एक दूधिये का कंकाल आज जंगल में मिला। दूधिया 21 दिन पहले अपने से घर से गायब हो गया था। परिवार वालों ने मृतक के कपड़े से मृतक का पहचान किया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज कर कार्यवाही में जुट गई है।

जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी रजिया बेगम ने 7 जून को थाने पर तहरीर दिया था कि उसका बेटा मोहम्मद आलम (33) लापता हो गया है। रजिया की तहरीर के अनुसार मोहम्मद आलम 6 जून को घर से साइकिल से दूध देने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा था। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था। फिर 9 जून को भी तहरीर थाने पर परिवार ने दिया था। मृतक के परिजनों का आरोप है की दो लोगों ने मिलकर हत्या किया है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस क्रम में आज जब जंगल में कंकाल मिलने की सूचना मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कपड़े से पहचान किया। परिवार वालों ने हत्या की आशंका ने जताई है। परिजनों की मांग है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक युवक के कंकाल को जांच के लिए ले जाने नहीं देंगे। वही परिवार वालों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने मुलजिम को पकड़कर छोड़ दिया था। परिवार वाले कह रहे हैं कि जब तक उच्च अधिकारी नहीं पहुंचते शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

केमिकल डाल कर जलाने का आरोप

मृतक मोहम्मद आलम के छोटे भाई मोहम्मद शानू ने बताया कि यह मेरे बड़े पापा के लड़के हैं। 6 तारीख से गायब हुए थे। हमारी थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यह बोला कि साइकिल लेकर भाग गया है। जबकि साइकिल की चाभी सुनील व सुशील के घर सैदपुर में मिली। आज हमको जानकारी मिली बच्चों से तो हम यहां आए तो देखा कि हमारे भाई का कपड़ा पड़ा हुआ है। हड्डिया पड़ी हुई हैं। केमिकल डाल रखा है। मुझे आशंका है जहां से चाभी मिली है सुनील और सुशील ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इन्ही लोगों ने काटकर केमिकल डाल जला दिया है।

सीओ मुसाफिर खाना अर्पित कपूर ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है।तहरीर मिल गई है।मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।दोषियों के खिलाफ के कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी रजिया बेगम ने 7 जून को थाने पर तहरीर दिया था कि उसका बेटा मोहम्मद आलम (33) लापता हो गया है। रजिया की तहरीर के अनुसार मोहम्मद आलम 6 जून को घर से साइकिल से दूध देने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा था। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था। फिर 9 जून को भी तहरीर थाने पर परिवार ने दिया था। मृतक के परिजनों का आरोप है की दो लोगों ने मिलकर हत्या किया है।



Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story