×

ससुर रखता था बहू पर बुरी नजर, तंग आकर बेटे ने कर दिया गड़ासे से मर्डर

By
Published on: 31 Aug 2016 12:08 PM IST
ससुर रखता था बहू पर बुरी नजर, तंग आकर बेटे ने कर दिया गड़ासे से मर्डर
X

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र में एक बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर गड़ासे से काटकर अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद पिता के शव को भूसे के ढ़ेर में छिपा दिया। बेटा शव को जलाने की फिराक में था,लेकिन इससे पहले ही पुलिस को हत्या की भनक लग गई।

पुलिस ने बेटे और बहू को हथियार के साथ अरेस्ट कर लिया है। वहीं बेटे का आरोप है कि उसके पिता की बुरी नजर उसकी पत्नी पर थी। इसके लिए वह कई बार पिता से लड़ाई कर चुका था।

यह भी पढ़ें... हरियाणा में लूटः बदमाशों ने किया पति-पत्‍नी का मर्डर और 2 बेटियों से गैंगरेप

क्‍या है पूरा मामला

-मामला खोराबार थाना के रघुनाथपुर गांव का है।

-बेटे ने अपना जुर्म कबूलते हुए पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

-आरोपी बेटे धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि पिता रामदास अपनी बहू पर गंदी नजर रखते थे।

-इसको लेकर अक्सर घर में विवाद हुआ करता था।

-पिता की हरकतों में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

-ऐसे में पिता की गंदी हरकतों से आजिज आकर बेटे धर्मेन्द्र ने पत्नी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें पिता को कैसे मारा...

father

गड़ासे से काट डाला

-बेटे ने गड़ासे से मारकर अपने पिता का कत्ल किया है।

-वहीं हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए भूसे में रखकर छिपा दिया था।

-रात में हत्यारोपी बेटे ने मृतक पिता की लाश को जलाने की योजना बनाई थी।

-लेकिन बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने हत्यारोपी बेटे और बहू को अरेस्ट कर लिया है।

-साथ ही हत्या में इस्तेमाल गड़ासे को भी बरामद कर लिया है।

सीओ कैंट अभय कुमार मिश्रा ने क्या कहा

-मौके घटनास्थल पर पहुंचे सीओ कैंट अभय कुमार ने बताया कि हत्यारोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

-उसने पिता पर बदनीयती का आरोप लगाया है।

-हत्यारोपी पति-पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया है।



Next Story