×

कलयुगी बेटे ने पैसों के खातिर मां बाप को मारी गोली, पिता की हुई मौत

By
Published on: 10 Oct 2016 2:36 PM IST
कलयुगी बेटे ने पैसों के खातिर मां बाप को मारी गोली, पिता की हुई मौत
X

फ़िरोज़ाबादः कलयुगी बेटे ने पैसों की खातिर अपने मां बाप को गोलियों से भून डाला। दोनों को घायल अवस्था में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पिता की मौत हो गई। मां की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी बेटा फरार हो गया है।

क्या है मामला?

-मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना क्षेत्र नारखी के लाल गढ़ी का है।

-नेत्र पाल के दो बेटे भवानी शंकर और देश मोहन है।

-नेत्र पाल का बड़ा बेटा अपनी नानी के यहां रहता है।

-छोटा बेटा मां बाप के साथ रहता है।

-कुछ दिन पहले ही नेत्रपाल ने अपनी जमीन 50 लाख में बेची थी।

-इसकी जानकारी बड़े बेटे भवानी को मिली और वो मां बाप के पास आ धमका।

-जमीन की बिक्री के बाद भवानी को कुछ कम हिस्सा मिलने वाला था।

-इस बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया।

-ये विवाद इतना बढ़ गया की भवानी ने रुपयों की खातिर अपने मां बाप को गोलियों से भून डाला।

पुलिस ने घायल अवस्था में नेत्रपाल और उसकी पत्नी कस्तूरी देवी को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां नेत्र पाल ने दम तोड़ दिया जबकि पत्नी जिंदगी मौत से जूझ रही है। मां बाप को चंद पैसों के लिए गोलियों से भूनने वाला बेटा भवानी फरार हो गया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



Next Story