×

CM अखिलेश के प्रोग्राम में भीड़ जुटाने को लेकर था विवाद, बेटे ने ली मां की जान

सीएम अखिलेश के कार्यक्रम में वाहन और अधिक भीड़ ले जाने की बात पर एक युवक अपने ही दोस्त से भिड़ गया। युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी पूर्व प्रधान मां और दोस्त को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मां की मौत हो गई, वहीँ घायल युवक का इलाज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

tiwarishalini
Published on: 5 Oct 2016 4:18 PM GMT
CM अखिलेश के प्रोग्राम में भीड़ जुटाने को लेकर था विवाद, बेटे ने ली मां की जान
X

kanpur-murder फाइल फोटो: मृतक रानी और गोली लगने से घायल लकी

कानपुर: सीएम अखिलेश के कार्यक्रम में वाहन और अधिक भीड़ ले जाने की बात पर एक युवक अपने ही दोस्त से भिड़ गया। युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी पूर्व प्रधान मां और दोस्त को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मां की मौत हो गई, वहीं घायल युवक का इलाज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

क्या है मामला ?

मंगलवार को मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करने के लिए सीएम अखिलेश यादव कानपुर आए थे। सीएम अखिलेश के इस कार्यक्रम में कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबा गार्डेन निवासी कपिल त्रिपाठी भी किसी स्थानीय नेता के इशारे पर दर्जनों वाहन और भीड़ को लेकर पालिका स्टेडियम आया था। कार्यक्रम में इसी इलाके में रहने वाला एक अन्य युवक लकी भी भीड़ लेकर पहुंचा था।

यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश ने किया कानपुर मेट्रो का शिलान्यास, करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात

सीएम के कार्यक्रम में वाहन और ज्यादा भीड़ ले जाने को हुआ विवाद

बुधवार को दोनों के बीच वाहन और ज्यादा भीड़ ले जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद कपिल अपने घर पहुंचा और तमंचा निकालकर लकी को मारने दौड़ा। यह देख कपिल की मां रानी भी बीच-बचाव करने पहुंच गई। गुस्साए कपिल ने अपनी मां समेत लकी को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से कपिल की मां रानी जमीन पर गिर पड़ी। वहीं लकी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

महिला की मौत, युवक की हालत गंभीर

इस घटना की सूचना पाकर सीओ कल्याणपुर जितेंद्र श्रीवास्तव, एसओ राजदेव प्रजापति भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में कपिल की मां रानी और लकी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां रानी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि लकी की हालत गंभीर बनी हुई है

क्या कहती है पुलिस ?

-सीओ कल्याणपुर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी कपिल की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।

-उसकी गिरफ्तारी को लेकर सर्किल की पूरी फोर्स के साथ इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।

-आरोपी कपिल की लोकेशन मिर्जापुर क्षेत्र में है। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा

पूर्व प्रधान थी मां

-बता दें, कि कपिल की मां कानुपर देहात के रसूलाबाद स्थित असला गांव से पूर्व प्रधान भी रह चुकी थीं।

-जानकारी के मुताबिक, कपिल आपराधिक प्रवत्ति का है।

-कपिल पर चोरी, मारपीट, जानलेवा हमला जैसे गंभीर मामले भी कई थानों में दर्ज हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

kanpur-police

kanpur-hospital

आगे की स्लाइड में जानिए कानपुर को सीएम अखिलेश ने क्या दी सौगात

कानपुर को मिली ये सौगात

कानपुर को सीएम अखिलेश यादव ने बड़ी सौगात देते हुए 17092 करोड़ की लागत से कानपुर मेट्रो रेल परियोजना

-142 करोड़ से रामगंगा एन्क्लेव में 1880 सस्ते आवास

-66.56 करोड़ से फूल बाग़ में 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

-55.93 करोड़ की बहुमंजलीय आवासीय योजना

-22 करोड़ से शताब्दीनगर में 1780 समाजवादी आवास

-30 करोड़ से सवर्ण जयंती विहार में आवासीय योजना

-21.57 करोड़ की भागीरथी एन्क्लेव आवासीय योजना

-22.80 कारोड़ की आवासीय योजना का शिलान्यास किया।

इनका भी हुआ लोकार्पण

-217.92 करोड़ की पनकी न्यू ट्रांसपोर्टनगर का निर्माण

-36 करोड़ से मैनावती मार्ग का चौडीकरण

-13.89 करोड़ से मोतीझील म्यूजिकल फाउंटेन और पार्क का सौंदर्यीकरण

-14 करोड़ रुपए से काशीराम शहरी आवास योजना

-3 करोड़ की लगत से गांधी भवन का जीर्णोधार

-12 करोड़ की लगत से फूलबाग पार्क का सौंदर्यीकरण

-13.5 करोड़ की लगत से कैनाल पटरी में बनी मल्टीपार्किंग।

यह भी पढ़ें ... अपना मंगलसूत्र बेच कानपुर इस महिला ने बनावाया शौचालय, स्वच्छता का दूत बन कायम की मिसाल

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story