Sonbhadra: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, ट्रक से कुचलकर भाई-बहन सहित तीन की मौत

Sonbhadra: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया गांव के समीप पावर हाउस के ठीक सामने सोमवार की देर शाम हुए हादसे में बाइक सवार भाई-बहन और ढाई वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 July 2022 3:43 PM GMT
massive road accident
X

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा (Image Credit : Social Media)

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Sonbhadra: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र (Duddhi Kotwali area) के गुलाल झरिया गांव के समीप पावर हाउस के ठीक सामने सोमवार की देर शाम हुए हादसे में बाइक सवार भाई-बहन और ढाई वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना दो बाइकों में हुई टक्कर के चलते गिरने के बाद, ट्रेलर के चक्के के नीचे आने के कारण घटी।

लोगों ने वनकर्मी और ट्रेलर ड्राइवर की पिटाई की

गुस्साए लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाले नशे में धुत बताए जा रहे वनकर्मियों के साथ ही ट्रेलर ड्राइवर को पकड़ जमकर पीटा और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश की मांग करते हुए रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (Rewa-Ranchi National Highway) जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाल राघवेंद्र सिंह (Kotwal Raghavendra Singh) ने भीड़ के चंगुल में फंसे वनकर्मियों और चालक को किसी तरह निकालकर अपने हिरासत में ले लिया। समाचार दिए जाने तक लोग सड़क पर बने हुए थे। पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। दुर्घटना करने वाले ट्रेलर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सीएचसी दुद्धी से वापस आते हुए हादसा

बताया गया कि बीजपुर थाना क्षेत्र (Bijpur Police Station Area) के शिशवा निवासी रंती देवी (25) पत्नी राजेंद्र प्रसाद का मायका कोतवाली क्षेत्र के झारो में है। वह अपने देवर कमला प्रसाद (23) के साथ बाइक से अपने ढाई वर्षीय बच्चे की दवा कराने दुद्धी आ रही थी। रास्ते में झारो स्थिति अपने मायके से अपने भाई कृष्णमुरारी को भी बाइक पर बिठा लिया। इसके बाद वह दुद्धी सीएचसी पहुंचे। वहां रंती ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र अभिषेक का उपचार कराया। इसके बाद रंती अपने भाई और देवर के साथ बच्चे को लेकर बाइक से ही वापस होने लगी। बताते हैं कि चारों देर शाम पौने सात बजे के करीब जैसे ही गुलालझरिया विद्युत सब स्टेशन के पास

पहुंचे, सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे चारों नीचे गिर पड़े। उसी समय गोविंदपुर आश्रम की तरफ से मशीनरी का सामान लादकर आ रहे ट्रेलर के पिछले चक्के के चपेट में में आ गए। इससे रंती, भाई कृष्णमुरारी और उसके पुत्र अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा कमला प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल है उसे उपचार के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Duddhi) में भर्ती कराया गया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story