×

सपा नेता ने पूरे परिवार को जमकर पीटा, घर में लगाई आग, 21 नवंबर को है बेटी की शादी

सपा नेता ने अपने बेटे और साथियों संग मिलकर मंगलवार को एक परिवार के सभी सदस्यों को ना सिर्फ बुरी तरह से पीटा बल्कि घर के बाहर पड़े छप्पर पर आग लगा दी। जिस परिवार पर सपा नेता ने कहर बरपाया है उस परिवार की बेटी का 16 को तिलक और 21 नवंबर को शादी है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।

tiwarishalini
Published on: 15 Nov 2016 7:13 PM IST
सपा नेता ने पूरे परिवार को जमकर पीटा, घर में लगाई आग, 21 नवंबर को है बेटी की शादी
X

सपा नेता ने पूरे परिवार को जमकर पीटा, घर में लगाई आग, 21 नवंबर को है बेटी की शादी

कानपुर: सपा नेता ने अपने बेटे और साथियों संग मिलकर मंगलवार को एक परिवार के सभी सदस्यों को ना सिर्फ बुरी तरह से पीटा बल्कि घर के बाहर पड़े छप्पर पर आग लगा दी। जिस परिवार पर सपा नेता ने कहर बरपाया है उस परिवार की बेटी का 16 को तिलक और 21 नवंबर को शादी है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।

क्या है मामला?

दरअसल नरवल थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में रहने वाले रामसागर दूध का व्यापार करते हैं। उनके परिवार में पत्नी रामरति और तीन बेटे नरेंद्र, शैलेंद्र, छोटू और एक बेटी शालू है। छोटू के मुताबिक वह दूध लेकर घर वापस लौट रहा था।

रास्ते में गांव का ही सपा नेता राम सजीवन अपने साथियों संग पहले से ही घात लगाकर बैठा था। छोटू ने बताया कि जैसे ही वह पुलिया के पास पहुंचा राम सजीवन उसका बेटा विपिन और वासुदेव, अनुराग, प्रदुम, दीपक, संजय ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें ...VIDEO: गरीब बच्चों के खाना मांगने पर MLA के गुर्गों ने मारी ‘समाजवादी लात’

जिसके बाद उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। छोटू ने बताया कि राम सजीवन उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर अपने साथियों संग उसके घर पहुंच गया और पूरे परिवार को बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया। उसने बताया कि सपा नेता राम सजीवन महाराजपुर विधान सभा से कार्यकारिणी सदस्य है।

छोटू ने बताया कि जब उसकी मां ने दबंग सपा नेता की इस हरकत का विरोध किया तो दबंगों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद दबंगों ने घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लगा दी और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें ... सरकारी अस्पताल में महिला कर्मचारी से रेप, आरोपी चमका देकर मौके से फरार

परिवार को है डर

-शालू ने बताया कि रामसजीवन ने उसके भाईयों को बेरहमी से पीटा जिससे एक का हाथ टूट गया।

-उसने कहा कि घर में सब शादी की तैयारियों में व्यस्त थे और राम सजीवन ने एक झटके में सब कुछ बर्बाद कर दिया।

-शालू ने बताया कि उसके परिवार को अब डर सता रहा कि ये लोग उसकी शादी में भी खलल डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... थाने में रिपोर्ट लिखाने गई रेप पीड़िता को SO ने भगाया, पति को किया हवालात में बंद

क्या कहना है पुलिस का ?

-सीओ सदर ब्रह्म सिंह यादव के मुताबिक, चंदनपुर गांव में साइकिल और बाइक में भिडंत हुई थी।

-उस विवाद पर एक पक्ष ने मारपीट कर घर के छप्पर में आग लगा दी है।

-दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र मिला है।

-घटना की जांच कर उचित कार्यवाई की जा रही है।

-पीड़ितों को इलाज के लिए भेजा गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

kanpur-01

kanpur-02

kanpur-03

kanpur-05



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story