×

सौतेले पिता ने 50 हजार में अधेड़ को बेच दी बेटी, बंधक बनाकर गैंगरेप

By
Published on: 6 Sept 2016 8:52 AM IST
सौतेले पिता ने 50 हजार में अधेड़ को बेच दी बेटी, बंधक बनाकर गैंगरेप
X

मेरठः हापुड़ में एक सौतेले पिता की करतूत सामने आई है। युवती ने आरोप लगाया कि उसके सौतेले पिता ने उसे 50 हजार में बेंचा है। युवती का आरोप है कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां ने गांव के ही युवक से शादी कर ली। इसके बाद सौतेले पिता ने उसके साथ दुर्व्यहार किया। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत थाना फलावदा में की है।

50 हजार में अधेड़ को बेचा

-हापुड़ के एक गांव निवासी युवती ने फलावदा थाने में आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है।

-इसके बाद उसकी मां ने गांव के ही एक युवक से शादी कर ली थी।

-सौतेले पिता ने उसे 23 अप्रैल 2016 को 50 हजार रुपयें में हापुड़ के एक अधेड़ व्यक्ति को बेच दिया।

-युवती का आरोप है कि यहां उसे बंधक बनाकर रखा गया और शारीरिक शोषण किया गया।

साथी से मिलकर किया दुष्कर्म

-युवती ने पुलिस शिकायत की है कि 22 जुलाई को आरोपी पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया।

-आरोपी ने दूसरे व्यक्ति को बुलाया और दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया।

-7 अगस्त को पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर फलावदा क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर जाने लगी तो फलावदा बस स्टैंड पर आरोपियों ने पकड़ लिया।

-युवती के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों को देखकर आरोपी भाग गए।

-युवती ने फलावदा थाने में शिकायत की है। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया है।

-कार्यवाहक थानाध्यक्ष फलावदा मुकेश कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पीड़ित युवती के सौतेल पिता एक महिला और सामुहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।



Next Story