×

शर्मनाक! अपनी अय्याशी के लिए कलयुगी मां बेटी से कराती थी देह व्‍यापार, मना करने पर देती थी सजा

By
Published on: 13 Oct 2016 7:26 PM IST
शर्मनाक! अपनी अय्याशी के लिए कलयुगी मां बेटी से कराती थी देह व्‍यापार, मना करने पर देती थी सजा
X

कानपुरः एक सौतेली मां का घिनौना चेहरा सामने आया है। सौतेली मां अपनी अय्याशी के लिए बेटी से देह व्यापार करवाती थी। इतना ही नहीं मना करने पर उसकी पिटाई भी करती थी। मांं के अत्‍याचारों से परेशान बेटी ने घर से भागकर एक परिवार को अपनी आपबीती सुनाई है।

क्‍या है पूरा मामला

-बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो में रहने वाले मन्नू शंखवार प्लंबर का काम करते हैं।

-परिवार में पत्नी निशा दो बेटे विशाल (16), आकाश (15) और बेटिया सिमरन (17) और तन्नू (8) है।

-एक बुजुर्ग मां मीरा देवी भी उनके साथ में रहती हैं।

-मन्नू और निशा बीते सोमवार को इलाहाबाद संगम नहाने गए थे।

-बुधवार को जब वह लौट रहे थे, तभी उनको इलाहाबाद स्टेशन पर अफसाना (20) मिली जो भूख से तड़प रही थी।

मन्नू ने क्या कहा

-हम इलाहाबाद से संगम नहाकर वापस स्टेशन पर लौटे और खाना खाने लगे।

-तभी अफसाना आई और उसने कहा बाबू जी मुझे कुछ खाने को दे दो।

-मुझे व मेरी पत्नी को उस पर तरस आ गया हमने उसको भी खाना खिलाया।

-इस दौरान अफसाना ने अपनी सौतेली मां की कहानी सुनाई।

-मेरी पत्नी और मैंने अफसाना को दिलासा दिया कि अब हमारे साथ रहेगी।

-जैसे मेरी दो बेटिया हैं वैसे ही वह भी मेरे साथ रहेगी।

-यह कहकर हम उसको अपने घर ले आए।

चौकी थाना के चक्‍कर कटवाती रही पुलिस

-जब मेरी मां मीरा देवी को पता चला की अफसाना मुस्लिम है तो वह ऐतराज करने लगीं।

-इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों ने भी कहा कि इसकी सूचना पुलिस को दे दो।

-जब पुलिस के पास गए तो पुलिस कभी इस थाने तो कभी उस चौकी भेजती रही।

-वहीं अफसाना का कहना है अब वह इस नए घर को छोड़कर नहीं जाना चाहती।

अफसाना ने क्या कहा

-अफसाना ने बताया कि मैं झारखण्ड में रहती थी।

-मेरे पिता का नाम इक़बाल था उनकी मौत हो चुकी है।

-मेरे पिता ने दो शादिया की थी मेरी मां की मौत के बाद पिता ने रुखसाना नाम की महिला से शादी कर ली।

-शादी के छह साल बाद उनकी मौत हो गई।

-रुखसाना मुझसे देह व्यापार कराती थी । जब मैं इसके लिए मना करती थी तो मुझे डंडों से पीटती थी।

-कमरे में बंद कर देती थी कई-कई दिनों तक खाना नही देती थी।

पिटाई से टूटा था दाहिना पैर

-अफसाना ने बताया कि एक बार की पिटाई से मेरा दाहिना पैर टूट गया था। इसमे प्लेट पड़ी हुई है।

-अफसाना ने बताया कि बीते शनिवार को मुझे घर से निकलने का मौका मिल गया और मैं इलाहाबाद स्टेशन पहुंच गई।

मन्नू की पत्नी निशा के मुताबिक

-हम बहुत गरीब लोग हैं हम अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं, लेकिन एक बेटी मेरी सिलाई कढ़ाई का काम सीख रही है।

-मैं अफसाना को भी यही काम सिखाना चाहती हूं और किसी सम्मलेन से उसकी शादी कर दूंगी।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें मन्‍नू और निशा से साथ विक्टिम अफसाना...

family

family-jpg2



Next Story