TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: डाक विभाग में फर्जी अंकपत्र तैयार करके नौकरी दिलाने वाले गैंग के चार सदस्यों को STF की टीम ने किया गिरफ्तार

Mirzapur News: मिर्ज़ापुर जिले के प्रधान डाकघर कार्यालय से STF की टीम ने भारतीय डाक विभाग में नौकरी दिलाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Brijendra Dubey
Published on: 17 Aug 2022 9:39 PM IST
STF team arrested four members of gang who got jobs by preparing fake marksheets in postal department
X

मिर्ज़ापुर: फर्जी नौकरी दिलाने वाले गैंग के चार सदस्यों को STF की टीम ने किया गिरफ्तार 

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्ज़ापुर जिले के प्रधान डाकघर कार्यालय से एसटीएफ वाराणसी (STF Varanasi) की टीम ने भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके फेक वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने वाले अंतरराज्यीय गैंग (interstate gang) के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो कार, 23 कूटरचित शैक्षणिक अंक प्रमाण पत्र व छह मोबाइल फ़ोन बरामद किया है।

पोस्ट ऑफिस विभाग में चल रही है भर्ती

वर्तमान समय में भारतीय डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं असिस्टेंट ब्रांच मास्टर पद पर हाईस्कूल में मैरिट के आधार पर भर्ती चल रही है। भर्ती प्रक्रिया के बीच में नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ फील्ड ईकाई वाराणसी निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में टीम ने मिर्ज़ापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रधान डाकघर से सरगना उमेश कुमार निवासी इश्याकपुर पथरा, सत्यम सिंह निवासी शाहपुर टिकरी, दीपचंद शर्मा निवासी बरियावां खंदौरा व भवर सिंह निवासी तियर जमालपुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार सभी आरोपी कौशाम्बी जनपद के रहने वाले है। इनके पास से दो कार, छह मोबाइल फ़ोन, 23 कूटरचित शैक्षणिक अंक प्रमाणपत्र व नगदी बरामद किया है, जहां इनके खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 419 व 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके गैंग का यूपी के हर जनपदों में नेटवर्क है।

आंध्रप्रदेश के स्कूल का फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे आरोपी

गिरफ्तार आरोपी अभ्यर्थियों से एक लाख रुपये लेकर आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसायटी व बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन आंध्रप्रदेश से हाईस्कूल का कूटरचित अधिक प्राप्तांक वाले अंक पत्र बनाकर अभ्यर्थियों को देते थे। गैंग के फरार सदस्य विवेक सिंह उर्फ सोनू व भूपेंद्र सिंह द्वारा आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर अपलोड कर देते थे।

ऐसे में जब इसको लेकर शिकायत मिली तो एसटीएफ वाराणसी की टीम ने कार्यवाई की है। विवेक सिंह उर्फ सोनू सिंह लेखपाल भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से नकल कराने के मामले में एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने फाफामऊ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story