×

बहराइच में घर के बाहर से मासूम अगवा, 35 लाख न देने पर हत्या की धमकी

By
Published on: 7 Sept 2016 2:43 AM IST
बहराइच में घर के बाहर से मासूम अगवा, 35 लाख न देने पर हत्या की धमकी
X

बहराइचः शहर के माधव रेती मोहल्ले से 12 साल के मासूम को मंगलवार देर शाम अगवा कर लिया गया। वह घर के बाहर खेल रहा था। बदमाशों ने परिजनों से बुधवार शाम तक 35 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम न मिलने पर छात्र की हत्या की धमकी दी गई है।

कैसे हुआ मासूम अगवा?

पुलिस के मुताबिक नंगू वर्मा का 12 साल का बेटा शिवम संत पथिक स्कूल में पढ़ता है। मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद वह शाम तक घर पर ही था। देर शाम वह दोस्तों के साथ खेलने निकला, लेकिन घर नहीं लौटा। घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे, जब शिवम के पिता के मोबाइल पर फिरौती की रकम के लिए कॉल आई। उन्होंने धमकी मिलने पर तुरंत पुलिस को इसकी इत्तला दी।

क्या कहती है पुलिस?

एएसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। कई जगह बदमाशों की तलाश में छापेमारी भीकीजा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही बच्चे को तलाश लिया जाएगा।



Next Story