TRENDING TAGS :
कब्र से निकलेगी लाश तो मालूम होगा, आखिर कैसे हुई छात्रा की मौत
रामपुर: जिले में बीस दिन पहले हुई एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है। छात्रा के शव को अब पंचनामें और पीएम के लिए क्रब से बाहर निकाला जाएगा।
क्या है पूरा मामला
-शहर के बीचो-बीच एक 10वीं क्लास की छात्रा की घर के अंदर सदिग्ध हालत में मौत हो गई।
-परिजनों ने पहले किसी भी कार्यवाही से इंकार कर दिया।
-तीन दिन बाद हत्या की आशंका जताते हुए जिला प्रशासन से जांच के लिए गुहार लगाई।
डीएम ने दिए आदेश
-डीएम राकेश कुमार ने 15 दिन बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।
-छात्रा के शव को कब्र से बाहर निकाला जायेगा।
-परिजनों की माने तो छात्रा किसी भी हालत में खुदकुशी नहीं कर सकती।
-परिजन गुनहगारों को सजा दिलाने मांग कर रहे हैं।
-इस बीच परिजनों पर एक लाख रुपए लेने का आरोप लगा।
किराए पर रहता है मृतका का परिवार
-पूरा मामला रामपुर थाना गंज क्षेत्र के व्यस्तम इलाके घेर तोगा का है।
-इस इलाके में रहने वाले शमीम मियां का करीब दस साल पहले इंतेकाल हो चुका है।
-शमीम मियां की पत्नि रजिया बी और उनकी तीन लड़कियां व एक लड़का किराए पर रहते हैं।
दसवीं की छात्रा थी मृतका
-शमीम मियां के सबसे बड़ी बेटी जेबा की शादी हो चुकी है।
-सबसे छोटा बेटा मुंबई में टेलर का काम करता है।
-बड़ी बेटी उमरा जाॅब करती है, सबसे छोटी अफशां खुर्शीद इण्टर काॅलेज में दसवीं की छात्रा थी।
घटना के दौरान घर पर थी अकेली
-17 जनवरी से एक दिन पहले रजिया किसी बीमार परिजन को देखने बरेली गईं थी।
-अफशां घर में अकेली थी, दोपहर को उसकी मां ने उसे फोन किया तो वो बंद था।
-देर शाम को मां व बड़ी बहन उमरा को घटना की जानकारी हुई।
-करीब तीन घंटे तक पुलिस को किसी ने भी सूचना नहीं दी।
-मृतका की मां के पहुंचने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
मोहल्ले वालों ने बताया हत्या
-मोहल्ले में शुरु से ही छात्रा की गला दबाकर हत्या करने की चर्चा जोरों पर है।
-जिस उंचाई पर दुपटटा लटका हुआ था उसे देख फांसी लगा लेने की बात किसी के गले नहीं उतर रही थी।
-डीएम के आदेश पर जल्द एसडीएम की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा।