×

योगी के आदेशों को दर-किनार रख सिगरेट के कश लगाते नजर आए दरोगा साहब

By
Published on: 12 Sept 2017 1:08 PM IST
योगी के आदेशों को दर-किनार रख सिगरेट के कश लगाते नजर आए दरोगा साहब
X

शाहजहांपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायत के बाद भी यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है, जहां कोतवाली में बैठकर एक दरोगा फरियाद सुनते वक्त सिगरेट पीकर धुंए के छल्ले उड़ाता नजर आया। दरोगा सिगरेट कोतवाली के अंदर बैठकर पी रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: दरोगा को गोली मारने वाले आरोपी सईद बंजारा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

वीडियो में सिगरेट पीकर धुंए के छल्ले उङाता दरोगा सुरेश सिंह पुवायां कोतवाली में तैनात है। बताया जा रहा है कि ये बीते रविवार को एक फरियादी ने बनाया है। उस वक्त फरियादी दरोगा के आसपास खड़े थे। अपनी अपनी शिकायतें लेकर दरोगा से बात करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन दरोगा जी कोतवाली के अंदर बैठकर धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे। फरियादी द्वारा इस वीडियो को बनाने के बाद उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद सीओ मंगल सिंह रावत ने विभागीय जांच की बात की है।

यह भी पढ़ें: खबर का असर: सिगरेट पीते पाए गए SO साहब, मेरठ आईजी ने तुरंत दिए कार्रवाई के आदेश

इस वायरल वीडियो पर सीओ मंगल सिंह रावत ने कहा कि वीडियो उन्होंने अभी देखा नहीं है। वीडियो देखने के बाद वीडियो के आधार पर दरोगा उसकी विभागीय जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।



Next Story