×

रोमियो बन बैठा रंगीन मिज़ाज दरोगा, पीड़िता का नंबर लेकर भेजने लगा अश्लील मैसेज

दरोगा राधारमण ने किसी मामले में शिकायत करने थाने पहुंची एक महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और खुद ही उसके नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इससे पहले एक बार बाला पर नोट लुटाते हुए इस दरोगा का एक वीडियो वायरल हो चुका है।

zafar
Published on: 2 Jun 2017 3:04 AM IST
रोमियो बन बैठा रंगीन मिज़ाज दरोगा, पीड़िता का नंबर लेकर भेजने लगा अश्लील मैसेज
X

मैनपुरी: योगी सरकार के ऐंटी रोमियो अभियान को अब वही पुलिस पलीता लगा रही है, जो सरकार गठन के अगले दिन से ही सड़कों पर युवकों को रोक रोक कर उनसे उठक-बैठक करवा रही थी। मैनपुरी के किशनी थाने का एक दरोगा तो खुद रोमियो बन बैठा।

दरोगा राधारमण ने किसी मामले में शिकायत करने थाने पहुंची एक महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और खुद ही उसके नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इससे पहले एक बार बाला पर नोट लुटाते हुए इस दरोगा का एक वीडियो वायरल हो चुका है।

यह भी पढ़ें...एंटी रोमियो अभियान में 7 लाख से अधिक लोगों से पूछताछ, 538 मुकदमे दर्ज

दरोगा रंगीन मिज़ाज

मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के परिगमा गांव निवासी एक महिला एक शिकायती पत्र लेकर किशनी थाने पहुंची थी। महिला की ससुराल किशनी थाने के दूसरे गांव में है। महिला ने थाने में मौजूद दरोगा राधारमण को ससुराल में उत्पीड़न के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। दरोगा ने महिला का मोबाइल नम्बर ले लिया। इसके बाद रंगीन मिजाज दरोगा महिला के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा।

यह भी पढ़ें...अपेक्स नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने लगाया प्रिंसिपल पर आरोप, कहा- करता है अश्लील बातें

आखिर गिरी गाज

मना करने पर भी दरोगा नहीं माना। आखिर तंग आकर महिला ने रंगीन मिजाज दरोगा की करतूत पुलिस अधीक्षक को बताई और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा राधारमण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसके खिलाफ़ विभागीय जांच के आदेश दे दिए।

यह भी पढ़ें...अभी दरोगा जी का मिजाज रंगीन हुआ ही था, हो गई पिटाई, नीतीश जी दाग अच्छे नहीं हैं

बता दें, कि आरोपी दारोगा पहले भी अपनी करतूतों से विवादों में घिरता रहा है। इससे पहले सार्वजनिक रूप से एक बार बाला पर नोट लुटाते हुए इस दरोगा का एक वीडियो वायरल हो चुका है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...



zafar

zafar

Next Story