×

मेरठ में संदिग्ध बांग्लादेशी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, फर्जी कागज बरामद

By
Published on: 21 Aug 2017 7:04 AM GMT
मेरठ में संदिग्ध बांग्लादेशी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, फर्जी कागज बरामद
X

मेरठ : मेरठ के फलावदा से संदिग्ध बांग्लादेशी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन, पासपोर्ट और अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं। अवैध रूप से रह रहे नागरिक को एसटीएफ ने देर शाम पकड़ा। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम इस बांग्लादेशी से पूछताछ में जुटी है।

अवैध रूप से रहता था संदिग्ध

-एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को जानकारी मिली थी कि फलावदा कस्बे में एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक रहता है।

-जिसके बाद सीओ एसटीएफ ब्रिजेश कुमार, इंस्पेक्टर धमेंद्र यादव ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह बबलू मिठाई वाला पैठ बाजार कस्बा फलावदा में रह रहा था।

-पकड़ा गया आरोपी अबू हन्नान उर्फ अबू हना पुत्र अब्दुल हन्नान निवासी धर्मपुर पोस्ट विनोदपुर थाना मोतीहार जिला राजशाही का है।

अवैध रूप से बनवाए कागजात

-पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कई साल पहले बांग्लोदश से भागा था। जिसके बाद भारत आ गया।

-वह कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर, दिल्ली, लुधियाना में कई दुकानों पर काम कर चुका है।

-साल 2006 में फलावदा की रहने वाली शबाना से निकाह कर लिया। उसके परिजनों की मद्द से अवैध रूप से कागजात बनवा लिए।

-उसने निवास प्रमाण पत्र नगर पंचायत, आधार पर पासपोर्ट, पेनकार्ड, आईडी कार्ड आदि कागजात बनवा लिए।

-आरोपी ने अपने भाई मसूद राणा की आईडी मंगवाकर बांग्लादेश का एक माह का वीजा प्राप्त किया। जिसके बाद बांग्लादेश में परिवार से मिलकर आया था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

सऊदी में है शबाना

-आरोपी अब हस्नान ने शबाना को पहले अपने प्रेम फंसाया और फिर उससे निकाह किया। उसने अपने आप को लुधियाना निवासी बताया।

-शबाना से निकाह के बाद मेरठ से आईडी कार्ड और पासपोर्ट तक बनवा लिए।

-बताया जा रहा है कि जिस फलावदा निवासी युवती से अबू हस्नान ने निकाह किया, वह लुधियाना में चाचा के साथ रहती है। जहां दोनों में प्रेम हुआ और उसके बाद निकाह कर लिया।

-13 अगस्त को आरोपी बांग्लादेश से मेरठ आया था। जबकि उसकी पत्नि शबाना सऊदी में है। फिलहाल एसटीएफ जांच-पड़ताल में जुटी है।

-एसओ फलावदा ने अनुसार आरोपी अबू हस्नान के खिलाफ एसटीएफ के एसआई अरूण कुमार की ओर से धोखाधडी से जुडी धाराओं में विदेशी ​अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story