×

तांत्रिक की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या,पुलिस जांच में जुटी

By
Published on: 19 July 2016 9:20 PM IST
तांत्रिक की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या,पुलिस जांच में जुटी
X

महोबा: जिले की कोतवाली चरखारी के गांव बपरेथा में दिनदहाड़े एक तांत्रिक की नृशंस हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हत्या के वक्त तांत्रिक खेत में काम कर रहा था, उसी समय तीन अज्ञात लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।

हत्यारों ने तांत्रिक पर कुल्हाड़ी से इतने प्रहार किए कि उसके शरीर कर कई जगह गहरे घाव हो गए। वहीं धड़ से हाथ अलग हो गया था। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला ?

-चरखारी कोतवाली के गांव बपरेथा की घटना।

-मृतक तांत्रिक विद्या से जुड़ा बताया जाता है।

-गांव वालों का कहना है कि जादू-टोना और झाड़-फूंक की वजह से उसका कई लोगों से विवाद भी हुआ था।

-इसी कारण वह अपने घर में न रहकर खेतों में रहता था।

-मृतक के परिजन भी उसकी इस तांत्रिक विद्या के चलते परेशान थे।

हत्या के वक्त खेत पर काम कर रहा था

-मृतक के बेटे ब्रजेश कि मानें तो मंगलवार सुबह उसके पिता खेत पर काम कर रहे थे।

-तभी तीन अज्ञात हमलावरों ने उसके साथ मार-पीट की और कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया।

-हमलावरों ने तांत्रिक पर इतने वार किये कि उसके शरीर पर कई गहरे घाव हो गए।

-उसका बायां हाथ धड़ से अलग हो गया।

-मृतक द्वारा चीख-पुकार मचाने पर खेत के पास ही काम कर रहे तांत्रिक के बेटे ब्रजेश ने तीनों हमलावरों को ललकारा।

-इसके बाद वे तीनों मौके से भाग खड़े हुए। तांत्रिक की मौके पर ही मौत हो गई।

mahoba-1पुलिस जांच में जुटी

-तांत्रिक की हत्या की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

-सूचना पाकर मौके पर एसपी गौरव सिंह, एएसपी राजेश सक्सेना और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

-पुलिस ने खेत के आस-आप कॉम्बिंग की मगर नतीजा सिफर रहा।

पुलिस का दावा, मामले से जल्द उठेगा पर्दा

महोबा एसपी ने मृतक तांत्रिक के परिजनों से भी पूछताछ की,जिसमें कई विवाद सामने आए हैं। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हत्यारोपी कौन है और हत्या का मकसद क्या है, इसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।



Next Story