×

योगी जी ! गैंगरेप पीड़ित किशोरी ने आत्मदाह किया है, मामला भी दर्ज है लेकिन...

Rishi
Published on: 16 Jan 2018 12:55 PM GMT
योगी जी ! गैंगरेप पीड़ित किशोरी ने आत्मदाह किया है, मामला भी दर्ज है लेकिन...
X

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में रविवार को घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने कथित तौर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह जानकारी एसपी ने मंगलवार को दी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बताया, "रविवार को काठा गांव में एक 17 साल की किशोरी के साथ गांव के ही दो सगे भाइयों ने घर में दुष्कर्म किया। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने घटना के तत्काल बाद शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई है।"

ये भी देखें : ग्रेटर नोएडा: छोटे भाई के सामने 7 साल की बच्ची से सिपाही ने किया रेप

जबकि मृत किशोरी के पिता का आरोप है कि दुष्कर्मियों ने ही उसकी बेटी को जिंदा जला दिया।

मृतका के पिता ने कहा, "दुष्कर्म के बाद जिस समय लड़की को आरोपी जिंदा जला रहे थे, उस समय मेरा छोटा बेटा घर पहुंचा और अपनी बहन को बचाने की कोशिश की थी, जिसे भी घायल कर दिया गया है।"

दूसरी ओर, अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब ने कहा कि मृतका के पिता की शिकायत पर ही दुष्कर्म और आत्मदाह के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है, और पोस्टमार्टम रपट में भी दुष्कर्म और आत्मदाह की पुष्टि हुई है।

थानाध्यक्ष मझगवां मधुसूदन दीक्षित ने बताया, "इस मामले में गांव के ही दो सगे भाइयों सुनील और सोनू के खिलाफ दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अलावा पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story